शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर में 2 दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन सिंह यादव का दौरा था। इस दौरे के विकास कार्यो को लेकर सीमा विवाद शुरू हो गया है। इस सीमा विवाद में कैलाश कुशवाह ने कहा मेरे विकास कार्यो को लेकर मुझे मंच से बोलने तक नहीं दिया,वही कैलाश कुशवाह ने कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव को नशे का पार्टनर तक बता दिया। कैलाश के इस बयान के बाद करैरा विधायक रमेश खटीक और कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने भी बयान दिए है,कोलारस विधायक ने कहा कि कैलाश कुशवाह सबूत पेश करे।
पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने शनिवार को उनके विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुई मुख्यमंत्री की सभा के संबंध में एक पत्रकार वार्ता बुलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वह मंच पर मौजूद थे और उन्होंने स्वयं सीएम डॉ मोहन यादव व कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी से पांच मिनट के लिए बोलने का अनुरोध किया था। बावजूद इसके उन्हें मंच से नहीं बोलने दिया गया। पोहरी विधायक ने इसे उनका और पोहरी विधानसभा क्षेत्र की जनता का अपमान बताया। साथ ही यह भी कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री ने नरवर किले पर रोप-वे बनाने सहित कई अन्य घोषणाएं उनकी मांग पर की हैं। उन्होंने उक्त मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र दिए थे, परंतु मंच से इसका श्रेय करैरा विधायक रमेश खटीक ने लेने का प्रयास किया है।
उनका आरोप है कि शायद इसी का खुलासा वह मंच से न कर दें, इसी डर के चलते उन्हें मंच से बोलने का अवसर प्रदान नहीं किया गया। इसी दौरान उन्होंने खुलकर आरोप लगाया कि जिले में नशे का कारोबार जनप्रतिनिधियों की मदद और संरक्षण में चल रहा है। उनका आरोप था कि पिछले दिनों देहात थाना पुलिस ने कोलारस के खालसा होटल के मालिक संदीप सिख से जो विधायक छह करोड़ रुपये की चरस पकड़ी थी, उसे कोलारस विधायक महेंद्र यादव का संरक्षण था। वह नशे के कारोबार में उसके पार्टनर थे। वही उसे सिंधिया जी तक भी लेकर गए। विधायक कैलाश कुशवाह के आरोपों के संबंध में कोलारस विधायक महेंद्र यादव व करैरा विधायक रमेश खटीक को फोन लगाए, परंतु वह फोन पर उपलब्ध नहीं हो सके।
मै श्रेय लेने की राजनीति नही करता,विधायक खटीक
रोप-वे मेरी विधानसभा में बनना है, ये मांग कैसे कर सकते हैं। स्कूल वहां बहुत पुराना बना हुआ है, जब विस क्षेत्र करैरा हुआ करता था। कॉलेज की मांग मैं पिछले लंबे समय से करता आ रहा हूं। खैर, मैं श्रेय लेने की राजनीति नहीं करता। मुझे जनता की सेवा करने पर भरोसा है।
सबूत हो तो सार्वजनिक करे कैलाश
कैलाश के बयान के बाद शिवपुरी समाचार से बातचीत करते हुए कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हमारा परिवार वर्षों से गायत्री परिवार से जुड़ा है। हम तो गांव-गांव जाकर लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। जिस संदीप सरदार को वह मुझसे जोड़ रहे हैं, वह कांग्रेस का कार्यकर्ता था। चुनाव में कांग्रेस कार्यालय उसके होटल से चला था। वह कांग्रेस पर लग रहे आरोपों को बिना किसी तथ्य के मेरे पाले में फेंकने का प्रयास कर रहे हैं। बिना सबूत आरोप लगा रहे हैं, सबूत हो तो सार्वजनिक करें।
पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने शनिवार को उनके विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुई मुख्यमंत्री की सभा के संबंध में एक पत्रकार वार्ता बुलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वह मंच पर मौजूद थे और उन्होंने स्वयं सीएम डॉ मोहन यादव व कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी से पांच मिनट के लिए बोलने का अनुरोध किया था। बावजूद इसके उन्हें मंच से नहीं बोलने दिया गया। पोहरी विधायक ने इसे उनका और पोहरी विधानसभा क्षेत्र की जनता का अपमान बताया। साथ ही यह भी कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री ने नरवर किले पर रोप-वे बनाने सहित कई अन्य घोषणाएं उनकी मांग पर की हैं। उन्होंने उक्त मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र दिए थे, परंतु मंच से इसका श्रेय करैरा विधायक रमेश खटीक ने लेने का प्रयास किया है।
उनका आरोप है कि शायद इसी का खुलासा वह मंच से न कर दें, इसी डर के चलते उन्हें मंच से बोलने का अवसर प्रदान नहीं किया गया। इसी दौरान उन्होंने खुलकर आरोप लगाया कि जिले में नशे का कारोबार जनप्रतिनिधियों की मदद और संरक्षण में चल रहा है। उनका आरोप था कि पिछले दिनों देहात थाना पुलिस ने कोलारस के खालसा होटल के मालिक संदीप सिख से जो विधायक छह करोड़ रुपये की चरस पकड़ी थी, उसे कोलारस विधायक महेंद्र यादव का संरक्षण था। वह नशे के कारोबार में उसके पार्टनर थे। वही उसे सिंधिया जी तक भी लेकर गए। विधायक कैलाश कुशवाह के आरोपों के संबंध में कोलारस विधायक महेंद्र यादव व करैरा विधायक रमेश खटीक को फोन लगाए, परंतु वह फोन पर उपलब्ध नहीं हो सके।
मै श्रेय लेने की राजनीति नही करता,विधायक खटीक
रोप-वे मेरी विधानसभा में बनना है, ये मांग कैसे कर सकते हैं। स्कूल वहां बहुत पुराना बना हुआ है, जब विस क्षेत्र करैरा हुआ करता था। कॉलेज की मांग मैं पिछले लंबे समय से करता आ रहा हूं। खैर, मैं श्रेय लेने की राजनीति नहीं करता। मुझे जनता की सेवा करने पर भरोसा है।
सबूत हो तो सार्वजनिक करे कैलाश
कैलाश के बयान के बाद शिवपुरी समाचार से बातचीत करते हुए कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हमारा परिवार वर्षों से गायत्री परिवार से जुड़ा है। हम तो गांव-गांव जाकर लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। जिस संदीप सरदार को वह मुझसे जोड़ रहे हैं, वह कांग्रेस का कार्यकर्ता था। चुनाव में कांग्रेस कार्यालय उसके होटल से चला था। वह कांग्रेस पर लग रहे आरोपों को बिना किसी तथ्य के मेरे पाले में फेंकने का प्रयास कर रहे हैं। बिना सबूत आरोप लगा रहे हैं, सबूत हो तो सार्वजनिक करें।