SHIVPURI NEWS - मायापुर मे भैंसों को तालिबानी सजा,बाप-बेटों ने 12 भैंसो के थन काटे

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना सीमा मे आने वाले गांव मे खेत मे भैंस घुस जाने की खेत मालिक ने तत्काल प्रभाव से तालिबानी सजा दे दी। खेत मालिक के बेटों से भैंसो के सींग पकडे और खेत मालिक ने 12 भैंसो के एक एक कर थान काट दिए। इस मामले में भैंसो के मालिको ने  मायापुर   थाने में पांच दिन पूर्व आवेदन दिया था। जांच के उपरांत मायापुर थाना पुलिस ने बाप और 2 बेटो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मायापुर थाना सीमा में आने वाले ग्राम पंचायत शेरगढ़ के मजरा बरखेड़ा निवासी कृपाल सिंह उम्र 55 साल पुत्र मुंशीराम गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 23 सितंबर की सुबह 6 बजे मेरी 10 भैंस, भैयालाल की एक भैंस, लखन कुमार शर्मा की 1 भैंस घर से मेरे गांव के पास पठार (जंगल) में चरने गई थीं। जब भैंस पठार में चर रही थी, तभी शिवदयाल लोधी और उसके बेटे टीकाराम लोधी, अनिल लोधी आए। टीकाराम लोधी व अनिल लोधी ने सींग पकड़े और पीछे से शिवदयाल ने भैंसों के थनों के बीच में बारी-बारी से कुल्हाड़ी से मारी। तीनों ने 12 भैंसों के थन काट दिए। बताया जा रहा है कि यह भैंस खेत में चरने घुस गई थी इसी कारण यह अपराध किया गया है।