शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में 4 मौतें होने का मामले सामने आ रहे है। यह सभी मामले शिवपुरी जिले के अलग अलग थाना सीमाओं से मिल रहे है। बदरवास थाना सीमा में एक 28 साल का युवक नदी में डूबकर मर गया,सुभाषपुरा थाना सीमा में एक नवविवाहिता ने प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या कर ली। वही एक युवक सड़क एक्सीडेंट में मौत हो गई। सिटी कोतवाली सीमा में एक 21 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली,उसके पास से सुसाइड नोट मिला है।
कूनो नदी में डूबा युवक
शिवपुरी सोना कुशवाह उम्र 28 साल पुत्र बाबूलाल रविवार को निहाल देवी दर्शन करने के लिए घर से निकला। बदरवास होते हुए राम्पुरी गांव तक पहुंचे। दोपहर 1 बजे कूनो नदी में साथियों के संग नहाने उतर गया। गहरे पानी डूबने से सोना कुशवाह की मौत हो गई। डेढ़ घंटे बाद ही शव बरामद हो गया।
23 साल की नवविवाहिता ने फांसी लगाई, मौत
23 साल की नवविवाहिता ने 27-28 सितंबर की दरम्यानी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ससुराल वाले इलाज के लिए सीधे जीएमसी हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ग्राम करही गंगोरा निवासी जूली आदिवासी उम्र 23 साल पत्नी दुर्गेश आदिवासी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ससुराल पक्ष के लोग इलाज कराने मेडिकल कॉलेज शिवपुरी लाए थे।
पूछताछ में पुलिस को बताया कि रात 10:30 बजे कमरे में जूली को फांसी के फंदे पर लटका पाया। घटना के वक्त पति घर पर नहीं था। मृतिका की 10 माह की बेटी है। बताया जा रहा है कि पति का बाहर दूसरी जगह प्रेम प्रसंग चल रहा था। संभवत इसी बात से दुखी होकर आत्महत्या कर ली है।
पिकअप गाड़ी ने उडाया युवक
पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में 25 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा थाना क्षेत्र में सिरसौद झिरी-भोराना रोड पर शनिवार की रात हुआ है।
जानकारी के मुताबिक तेंदुआ थाने के ग्राम रौंदा निवासी लक्ष्मण सिंह यादव उम्र 25 साल पुत्र पंचम सिंह यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई है। लक्ष्मण बाइक से पिपरघार गांव दोस्तों से मिलने आया था। वापस लौटते समय झिरी-भोराना रोड पर रात करीब 9 बजे हादसे का शिकार हो गय। हादसे के बाद लक्ष्मण को जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इधर सिटी कोतवाली सीमा मे सपना लटकी मिली फांसी पर
सिटी कोतवाली सीमा में पुराने रेलवे स्टेशन पर दर्पण कॉलोनी में रहने वाली सपना बघेल उम्र 21 साल एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर टंगी मिली हैं,घटना स्थल पर सपना का बेग मिला है उसमें सुसाइड नोट मिला है उसमे सपना अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार स्वयं को बताया है इस बैग मे प्रेगनेंसी किट भी मिली है।
कूनो नदी में डूबा युवक
शिवपुरी सोना कुशवाह उम्र 28 साल पुत्र बाबूलाल रविवार को निहाल देवी दर्शन करने के लिए घर से निकला। बदरवास होते हुए राम्पुरी गांव तक पहुंचे। दोपहर 1 बजे कूनो नदी में साथियों के संग नहाने उतर गया। गहरे पानी डूबने से सोना कुशवाह की मौत हो गई। डेढ़ घंटे बाद ही शव बरामद हो गया।
23 साल की नवविवाहिता ने फांसी लगाई, मौत
23 साल की नवविवाहिता ने 27-28 सितंबर की दरम्यानी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ससुराल वाले इलाज के लिए सीधे जीएमसी हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ग्राम करही गंगोरा निवासी जूली आदिवासी उम्र 23 साल पत्नी दुर्गेश आदिवासी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ससुराल पक्ष के लोग इलाज कराने मेडिकल कॉलेज शिवपुरी लाए थे।
पूछताछ में पुलिस को बताया कि रात 10:30 बजे कमरे में जूली को फांसी के फंदे पर लटका पाया। घटना के वक्त पति घर पर नहीं था। मृतिका की 10 माह की बेटी है। बताया जा रहा है कि पति का बाहर दूसरी जगह प्रेम प्रसंग चल रहा था। संभवत इसी बात से दुखी होकर आत्महत्या कर ली है।
पिकअप गाड़ी ने उडाया युवक
पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में 25 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा थाना क्षेत्र में सिरसौद झिरी-भोराना रोड पर शनिवार की रात हुआ है।
जानकारी के मुताबिक तेंदुआ थाने के ग्राम रौंदा निवासी लक्ष्मण सिंह यादव उम्र 25 साल पुत्र पंचम सिंह यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई है। लक्ष्मण बाइक से पिपरघार गांव दोस्तों से मिलने आया था। वापस लौटते समय झिरी-भोराना रोड पर रात करीब 9 बजे हादसे का शिकार हो गय। हादसे के बाद लक्ष्मण को जिला अस्पताल शिवपुरी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
इधर सिटी कोतवाली सीमा मे सपना लटकी मिली फांसी पर
सिटी कोतवाली सीमा में पुराने रेलवे स्टेशन पर दर्पण कॉलोनी में रहने वाली सपना बघेल उम्र 21 साल एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर टंगी मिली हैं,घटना स्थल पर सपना का बेग मिला है उसमें सुसाइड नोट मिला है उसमे सपना अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार स्वयं को बताया है इस बैग मे प्रेगनेंसी किट भी मिली है।