SHIVPURI NEWS - अमृतसर-नागपुर ट्रेन में शिवपुरी के व्यापारी को गोल्ड लूटा, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ, 5 दिन तक बेहोश

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में निवास करने वाले व्यवसायी को ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ पिला कर उसके सोने के जेवर चोरी कर लिए। व्यवसायी की पांच दिन तक झांसी में उपचार के उपरांत हालत सामान्य हो सकी।

जानकारी के अनुसार करैरा निवासी दीपक जैन 08 सितंबर को अमृतसर-नागपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22126) के एसी-2 कोच में सवार होकर दिल्ली से झांसी के लिए रवाना हुए। वह सीट नंबर 21 पर सवार थे। रास्ते में भूख लगने पर उन्होंने ट्रेन में मौजूद एक वेंडर से खाना खरीदा, खाना खाने के कुछ देर बाद जब वाश बेसिन से हाथ धोने के लिए गए। इस दौरान सामने बैठे यात्री से सामान को देखने के लिए बोल गए।

जब वह हाथ धोकर वापस लौटे तो उन्होंने अपनी टेबिल पर रखी फ्रूट जूस की बाटल से कुछ घूंट जूस पिया, जिसे पीते ही उन्हें गहरी नींद आ गई और वे अचेत हो गए। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनके हाथों में पहनी सोने की तीन अंगूठियां, सोने की जंजीर, महंगी घड़ी गायब कर दी।

ट्रेन जब रेलवे स्टेशन पर झांसी पहुंची तो दीपक जैन नशे की हालत में ट्रेन से उतरे और स्टेशन पर ही बेहोश हो गए। दीपक जैन का झांसी में पांच दिन तक अस्पताल में उपचार चला तब जाकर उनकी हालत सामान्य हो सकी। व्यापारी ने मामले की शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज करवाई गई है। जीआरपी पुलिस ने शून्य पर एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जीआरपी थाना प्रभारी शौकत आलम के अनुसार बदमाशों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही पुलिस आरोपियों को पकड़ लेगी।