शिवपुरी। शिवपुरी जिले में एक पखवाड़े में 2 संदिग्ध मौत के मामले सामने आए है। दोनों ही मामलो में तूल पकड़ा था। एक मामला शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना सीमा मे एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था वहां उसकी संदिग्ध मौत हो गई। वही पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा में एक नाबालिग के घर से गायब होने के बाद उसकी लाश कुएं में मिली थी और उसके दोनों पैर बंधे हुए थे। युवक की लाश जमीन पर पड़ी मिली थी वही नाबालिग के पैर बंधे होने के कारण क्राइम सीन हत्या की और इशारा कर रहे थे,वही इन दोनों मामलों की पीएम रिपोर्ट आई उसमें युवक की मौत फांसी और नाबालिग की मौत पानी में डूबने से हुई है,आईए इन दोनों मामलों की पुन:विवेचना करते है।
क्या जिंदा पैर बांधकर फेंका गया था नाबालिग को,गोगा एप की भूमिका
भौंती थाना सीमा में तिंधारी निवासी 14 साल की स्टूडेंट 13 सितम्बर की शाम 5 बजे अपने घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं लगा,इस कारण स्टूडेंट के गायब होने की सूचना भौंती थाना पुलिस को दी,वही नाबालिग के गायब होने के अगले दिन 15 सितंबर की सुबह नाबालिग की लाश घर के पास स्थित खेत में एक कुएं में मिली। स्टूडेंट के पैर उसी की दुपट्टे से बंधे हुए थे।
परिजनों का आरोप था कि उनकी बेटी की हत्या कर लाश कुएं में फेंक दिया गया है। इस मामले में 2 युवको के नाम भी सामने आए थे। स्टूडेंट की हत्या की संभावना होने पर परिजनों ने भौंती थाने के सामने जाम लगा दिया था। पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट में छात्रा की मौत पानी में डूबने के कारण होना बताया गया है।
ऐसे में शव को देखने पर प्रथम दृष्टया यह मामला छात्रा की पैर बांधकर कुएं में जिंदा फेंकने का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस का कहना है कि हत्या का कोई सबूत नहीं मिला है, न ही संघर्ष के निशान। ऐसे में यह भी संभव है कि छात्रा ने खुद ही पैर बांधकर कुएं में छलांग लगाई हो।
इस मामले में खबरों की विवेचना में मिल रहा है नाबालिग की गोगा एप पर आईडी थी और एप वर्क टीम लीडर करता है जिन युवको के नाम परिजनों ने बताए थे वह स्टूडेंट के टीम लीडर थे। परिजनो ने सार्वजनिक रूप से बयान भी दिए थे कि इन लडको के फोटो भी स्टूडेंट के मोबाइल से मिले थे,यह अश्लील कंटेंट भी क्रिएट करता है,ऐसा तो नही कही स्टूडेंट को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जा रहा हो और इसी कारण उसने प्राण घातक कदम उठा लिया है फिलहाल पुलिस की अभी विवेचना जारी है।
प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की लाश जमीन पर मिली
कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरगढ़ निवासी नरेश उर्फ ललित आदिवासी पुत्र क्रिस आदिवासी उम्र 18 साल का ग्राम भौंती थाना सीमा में आने वाले रामराई की एक युवती सूरज पुत्री स्व. ईश्वर लाल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 7 सितंबर को प्रेमिका सुरज घर में अकेली थी। इसी के चलते प्रेमी नरेश शाम को मोटरसाइकिल से प्रेमिका के घर रामराई पहुंचा और रात वहीं रुका। जब 8 सितंबर की सुबह तक प्रेमी घर नहीं पहुंचा तो नरेश के चाचा नंदलाल ने सूरज को फोन पर पूछा।
सूरज ने स्वीकार किया कि नरेश उसके पास आया था, परंतु अब पता नहीं कहां है, उसकी मोटर सायकल यहीं खड़ी हुई है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में मौत फांसी लगने का कारण पाया गया है। वहीं मृतक के चाचा नंदलाल का कहना है कि शव जंगल में पड़ा मिला था, न कि पेड़ पर लटका हुआ। अगर वह फांसी लगाता तो शव पेड़ पर लटका हुआ मिलता। मृतक की प्रेमिका सूरज ने बताया था कि ललित उससे भागकर शादी करने के लिए कह रहा था,उसने मना कर दिया था।
तेंदुआ थाना प्रभारी नीतू धाकड़ का कहना है कि, पीएम रिपोर्ट में तो फांसी लगने से युवक की मौत होना पाया गया है। प्रथम दृष्टया तो प्रेमी-प्रेमिका में झगड़े के बाद प्रेमी द्वारा आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। हालांकि अभी मामले की जांच जारी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
क्या जिंदा पैर बांधकर फेंका गया था नाबालिग को,गोगा एप की भूमिका
भौंती थाना सीमा में तिंधारी निवासी 14 साल की स्टूडेंट 13 सितम्बर की शाम 5 बजे अपने घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं लगा,इस कारण स्टूडेंट के गायब होने की सूचना भौंती थाना पुलिस को दी,वही नाबालिग के गायब होने के अगले दिन 15 सितंबर की सुबह नाबालिग की लाश घर के पास स्थित खेत में एक कुएं में मिली। स्टूडेंट के पैर उसी की दुपट्टे से बंधे हुए थे।
परिजनों का आरोप था कि उनकी बेटी की हत्या कर लाश कुएं में फेंक दिया गया है। इस मामले में 2 युवको के नाम भी सामने आए थे। स्टूडेंट की हत्या की संभावना होने पर परिजनों ने भौंती थाने के सामने जाम लगा दिया था। पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट में छात्रा की मौत पानी में डूबने के कारण होना बताया गया है।
ऐसे में शव को देखने पर प्रथम दृष्टया यह मामला छात्रा की पैर बांधकर कुएं में जिंदा फेंकने का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस का कहना है कि हत्या का कोई सबूत नहीं मिला है, न ही संघर्ष के निशान। ऐसे में यह भी संभव है कि छात्रा ने खुद ही पैर बांधकर कुएं में छलांग लगाई हो।
इस मामले में खबरों की विवेचना में मिल रहा है नाबालिग की गोगा एप पर आईडी थी और एप वर्क टीम लीडर करता है जिन युवको के नाम परिजनों ने बताए थे वह स्टूडेंट के टीम लीडर थे। परिजनो ने सार्वजनिक रूप से बयान भी दिए थे कि इन लडको के फोटो भी स्टूडेंट के मोबाइल से मिले थे,यह अश्लील कंटेंट भी क्रिएट करता है,ऐसा तो नही कही स्टूडेंट को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जा रहा हो और इसी कारण उसने प्राण घातक कदम उठा लिया है फिलहाल पुलिस की अभी विवेचना जारी है।
प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की लाश जमीन पर मिली
कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरगढ़ निवासी नरेश उर्फ ललित आदिवासी पुत्र क्रिस आदिवासी उम्र 18 साल का ग्राम भौंती थाना सीमा में आने वाले रामराई की एक युवती सूरज पुत्री स्व. ईश्वर लाल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 7 सितंबर को प्रेमिका सुरज घर में अकेली थी। इसी के चलते प्रेमी नरेश शाम को मोटरसाइकिल से प्रेमिका के घर रामराई पहुंचा और रात वहीं रुका। जब 8 सितंबर की सुबह तक प्रेमी घर नहीं पहुंचा तो नरेश के चाचा नंदलाल ने सूरज को फोन पर पूछा।
सूरज ने स्वीकार किया कि नरेश उसके पास आया था, परंतु अब पता नहीं कहां है, उसकी मोटर सायकल यहीं खड़ी हुई है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में मौत फांसी लगने का कारण पाया गया है। वहीं मृतक के चाचा नंदलाल का कहना है कि शव जंगल में पड़ा मिला था, न कि पेड़ पर लटका हुआ। अगर वह फांसी लगाता तो शव पेड़ पर लटका हुआ मिलता। मृतक की प्रेमिका सूरज ने बताया था कि ललित उससे भागकर शादी करने के लिए कह रहा था,उसने मना कर दिया था।
तेंदुआ थाना प्रभारी नीतू धाकड़ का कहना है कि, पीएम रिपोर्ट में तो फांसी लगने से युवक की मौत होना पाया गया है। प्रथम दृष्टया तो प्रेमी-प्रेमिका में झगड़े के बाद प्रेमी द्वारा आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। हालांकि अभी मामले की जांच जारी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।