SHIVPURI NEWS - ज्योति-सुरेन्द्र की जोड़ी ने किए फर्जी हस्ताक्षर, सितारा बानो का आरोप,1 लाख की धोखाधड़ी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जनपद के कुंवरपुर गांव में निवास करने वाली सितारा बानो ने टीएचआर प्लांट शिवपुरी की अध्यक्ष सहित आजीविका मिशन के नोडल अधिकारी पर फर्जी हस्ताक्षर कर एक लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। सितारा बानो का कहना है कि उन्होंने मिलकर मेरे कूटरचित हस्ताक्षर किए है और एक लाख रुपए का घोटाला किया है। इस मामले की शिकायत शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी को की गई है।

कुंवरपुर गांव की रहने वाली सितारा बनो ने बताया कि वह मप्र राज्य ग्रामीण अआजीविका मिशन में भोले बाबा सहायता समूह कुंवरपुर की सदस्य हूं वही शीतला मैया सामुदायिक संगठन मुढेरी की सचिव हूॅ,सितारा बानो का कहना था कि हमारी अध्यछ ज्योति शर्मा और आजीविका मिशन के नोडल अधिकारी सुरेन्द्र पाराशर ने मिलकर एक लाख रुपए का फर्जीवाड़ा कर दिया। ज्योति शर्मा ने मेरे हस्ताक्षर कर एक लाख रुपए का आहरण कर दिया है। पैसे निकालने के लिए कोसा अध्यक्ष के हस्ताक्षर होते है लेकि समूह की कोषाध्यक्ष बहार थी,मैने हस्ताक्षर नही किए उसके बाद भी यह पेमेंट हो गया।

सितारा बानो का कहना है कि इस राशि में 25 हजार रुपए एक नाबालिग के खाते में भी गया है इस कारण इस भुगतान को मेरे को जानकारी मिली है। सितारा बानो ने कलेक्टर शिवपुरी को इस मामले को लेकर आवेदन दिया है कि ज्योति शर्मा और नोडल अधिकारी सुरेन्द्र पाराशर की जांच कर कार्यवाही करे। ज्योति शर्मा शिवपुरी के विवादित टीएचआर प्लांट की अध्यक्ष है इससे पूर्व लक्ष्मी शर्मा अध्यक्ष है जब पोषण आहार केन्द्र की सीईओ युक्ति शर्मा के भ्रष्टाचार की जांच कलेक्टर शिवपुरी ने की थी इस जांच में कलेक्टर शिवपुरी ने उल्लेख किया है कि लक्ष्मी शर्मा का नियम विरुद्ध तरीके से अध्यक्ष बनाया गया हैै।