शिवपुरी। शिवपुरी जिले में लगातार गोवंश की मौतें हो रही हैं, जिससे नाराज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बीते गुरुवार की रात्रि एक बड़ा कदम उठाया। जिसमें उन्होंने 150 गोवंश को एकत्रित कर एसडीएम बंगले के सामने बने रेस्ट हाउस में छोड़ दिया। वहीं बताया जा रहा हैं कि कोलारस वायपास से यह गौवंश को को एकत्रित किया गया था। वहीं आज शुक्रवार सुबह से प्रशासन इन गायों को रेस्ट हाउस से निकालकर विभिन्न गौशालाओं में शिफ्ट करने का काम कर रहा है।
एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि गायों की शिफ्टिंग के लिए कोलारस और शिवपुरी के काउ कैचर वाहन लगाए गए हैं। अब तक 110 गायों को भढ़ौता और तेंदुआ की गौशाला में भेजा जा चुका है, शेष को भी जल्द शिफ्ट किया जाएगा।
रैली निकालकर एसडीएम को दी आंदोलन की चेतावनी
वहीं बताया जा रहा हैं कि इस बरसात के मौसम में अब तक कोलारस विधानसभा क्षेत्र में करीबन एक सैकड़ा से अधिक गोवंश सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होकर मर चुके हैं। इस पर आक्रोशित होकर विहिप और बजरंग दल ने हाल ही में रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था और आंदोलन की चेतावनी दी थी।एसडीएम ने बैठक में दिये थे यह निर्देश
इसके बाद एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बैठक लेकर निर्देश जारी किए थे कि यदि सड़क पर बैठे गौवंश की वजह से हादसा होता है तो जिम्मेदार व्यक्तियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।बैठक के बावजूद भी बने रहे यह हालात
बैठक के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ। इसके चलते गुरुवार रात करीब 25 कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर पड़े मवेशियों को उठाकर एसडीएम कार्यालय के सामने रेस्ट हाउस में बंद कर दिया।एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि गायों की शिफ्टिंग के लिए कोलारस और शिवपुरी के काउ कैचर वाहन लगाए गए हैं। अब तक 110 गायों को भढ़ौता और तेंदुआ की गौशाला में भेजा जा चुका है, शेष को भी जल्द शिफ्ट किया जाएगा।