पत्रकार पर हमला करने वालो पर NSA की कार्यवाही की जाए,गौ हत्यारे है वह:करणी सेना

Bhopal Samachar

शिवपुरी। श्री राजपूत करणी सेना एकीकृत राजपुत युवा संगठन ने आज मध्यप्रदेश के   मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम शिवपुरी कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा हैं, ज्ञापन पोहरी में पत्रकार देवी सिंह जादौन पर गौ हत्यारों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था उनके खिलाफ एनएसए की कार्यवाही जिला बदल की कार्यवाही और उन्होंने जो शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया हैं उसे तोड़ा जाये। वहीं करणी सेना ने कहा कि अगर ये कार्यवाही समय सीमा में पूरी नहीं की जाती हैं तो श्री राजपूत करणी सेना सर्व समाज के साथ एक बहुत बड़ा आंदोलन के लिए विवश होगी।

जानकारी के अनुसार अतुल प्रताप सिंह प्रदेश प्रभारी करणी सेना ने बताया कि 19 सितंबर 2025 को पोहरी के स्थानीय पत्रकार भाई देवी सिंह जादौन पर करीब 8 से 10 गौ हत्यारों ने जान लेवा हमला किया उन्हें मरणासन्न स्थिति में ला दिया। उक्त हमलावरों पर कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा जो अतिक्रमण किया गया है उसे तोड़ा जाए साथ ही पोहरी एस.डी.एम. अनुपम शर्मा द्वारा जो अभद्रता स्थानीय लोगों के साथ उस दिन की गई।

कार्यवाही नहीं की, करणी सेना करेगी आंदोलन
उन्हें तत्काल प्रभाव मुक्त करते किया जाए,इसके साथ ही अपराधियों के खिलाफ सख्त से सक्त कार्यवाही की जाये और शासकीय भूमि चिन्हित करके वहां पर एक बोड लगाया जाये, कि ये भूमि शासकीय है और देवी सिंह जी को और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाये। अगर ये कार्यवाही एक निश्चित समय सीमा में पूरी नहीं की जाती है तो श्री राजपूत करणी सेना सर्व समाज के साथ एक बहुत बडा आंदोलन के लिए विवश होगी।

वहीं श्री राजपूत करणी सेना मध्यप्रदेश के सचिव प्रदीप मोंटू तोमर ने कहा कि इससे पूर्व भी पत्रकारों पर कवरेज के दौरान या पूरानी रंजिश रखते हुए हमले हुए हैं,इस प्रकार के हमलों को बंद किये जाये और भाई देवीसिंह जादौन पर जो गौ हत्यारों ने हमला किया है उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।