SHIVPURI NEWS - पुलिस ने 3 साल के बच्चे की पहचान कराने घुमाया क्षेत्र में, मामा के घर मिली मां से

Bhopal Samachar

बैराड़। शिवपुरी जिले की बैराड़ थाना पुलिस को आज सुबह एक 4 साल का बच्चा थाने के बाहर खड़ा मिला,जिसको कुछ लोग अपने साथ लेकर खड़े हुए थे। वहीं जब पुलिस ने बच्चे से प्यार से  बातचीत की तो उसने ज्यादा कुछ तो नहीं बताया,लेकिन अपना नाम मां के नाम अतिरिक्त कुछ भी नहीं बता पाया था।


जिस पर बच्चे की बातचीत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई,वहीं बैराड़ थाना पुलिस ने बच्चे को अपने साथ ले जाकर क्षेत्र में घूमी तब जाकर बच्चे को उसके माता-पिता मिले।

जानकारी के अनुसार आज सुबह बैराड़ की बाजार से एक 3 साल का बच्चा अपनी मां के हाथ से गुम हो गया, जिसको कुछ लोग थाने लेकर पहुंचे जिसपर बैराड़ थाना पुलिस ने तत्काल बच्चे से पूछताछ करते हुए उसको बैराड़ क्षेत्र में पहचान के लिए घुमाया गया। जिसके बाद पुलिस को खबर लगी कि बैराड़ के टपरा मोहल्ले में बच्चे के मामा हैं। जिसके बाद पुलिस बच्चे को टपरा मोहल्ला ले गई वहां बच्चे को उसकी मां मिल गई। बच्चे का नाम खेरा,मां का नाम मनीषा पिता का नाम आनंद निवासी पिछोर के छिरबायों के रहने वाले हैं।

बैराड़ पुलिस ने बच्चे को मिलाया अपनी मां से
थाना प्रभारी रवि कौशल ने बताया कि आज सुबह थाने के सामने हमें एक 3 साल का बच्चा मिला जो कि रो रहा था,जिसके बाद हमने उससे पूछताछ की तो उसने हमें अपना नाम खेरा बताया जिसके बाद हमने तत्काल बच्चे की मां को खोजना शुरू कर दिया तब जाकर हमें सूचना मिली की बैराड़ के टपरा मोहल्ले में बच्चे के मामा रहते हैं और वह यहां पर अपनी मां के साथ आया हुआ था और आज बाजार में मां के हाथ से छूट गया। जिसके बाद हमने बच्चे को टपरा मोहल्ले में ले गए वहां से उसको उसकी मां मिल गई। जिसके बाद हमने बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।