शिवपुरी- मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा मनाए जा रहे महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में आज 21 सितम्बर को प्रसिद्ध भजन गायिका पूर्णिमा दीदी की भजन संध्या कार्यक्रम का वृहद आयोजन स्थानीय गांधी पार्क मैदान में रात्रि 8 बजे से होगा।
इसके पूर्व प्रात: 11 बजे से मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में किया गया है।
साथ ही अग्रसेन विकास परिषद समिति द्वारा नेल आर्ट प्रतियोगिता, महालक्ष्मी वूमेन्स क्लब द्वारा प्रांतीय वेशभूषा में फैशन शो, अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब द्वारा हाऊजी प्रतियोगिता आयोजित होगी एवं रात्रि 8 बजे से मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा प्रसिद्ध बृज रस अनुरागी पूर्णिमा जी पूनम दीदी भजन संध्या (श्रीधाम वृंदावन-बरसाना) के द्वारा एक शाम महाराजा अग्रसेन के नाम भजन संध्या का भव्य आयोजन शहर के गांधी पार्क मैदान में किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों के पश्चात 22 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर प्रातः: 6 बजे प्रभात फेरी एवं सायं 6 बजे शोभायात्रा(चल समारोह)निकाला जाएगा।
कार्यक्रम में इनकी रही सहभागिता
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों में मुख्य रूप से जयंती महोत्सव के प्रधान संयोजक गौरव सिंघल, जयंती अध्यक्ष अजीत अग्रवाल (ठेईया), मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तिघरी), महामंत्री विकास गोयल, सह संयोजक रामजी अग्रवाल, मुख्य वित्त संयोजक घनश्यामदास प्रधान, सह वित्त संयोजक सीताराम अग्रवाल, महिला संयोजक श्रीमती रेणु-भरत अग्रवाल, सह संयोजक श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती दीपा बंसल, सह मंत्री श्रीमती रीना जैन, कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता, श्रीमती लवली सिंघल, श्रीमती रेणु सिंघल, प्रचार मंत्री श्रीमती अनुराधा बंसल की सहभागिता रही।
रेट्रो थीम पर आयोजित अंताक्षरी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दम, तीन ग्रुप हुए बने विजेता
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत रेट्रो थीम पर मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में रात्रि के समय अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुशील कुमार गोयल (बैराढ़ वाले) रहे, इस प्रतियोगिता में 6 ग्रुप बनाए गए जिसमें तीन टीम विजेता बनी। इस दौरान अंताक्षरी प्रतियोगिता का संचालन राजेश गोयल रजत, गणेश गुप्ता, संगम अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जबकि श्रीमती नीतू गोयल ने अंताक्षरी प्रोग्राम का पूरा डेकोरेशन रेट्रो थीम पर कर व्यवस्थित किया। विजेताओं में प्रथम स्थान अग्रसेन ग्रुप रहा जिसमें रीतेश जैन, प्रियांशु जैन, पुनीत अग्रवाल व रमन गुप्ता की टीम रही।
द्वितीय स्थान पर अग्रवाल ग्रुप रहा जिसमें रुचि गर्ग, धर्मेन्द्र जैन, संगीता जैन एवं सुरभि अग्रवाल रही, तृतीय स्थान अग्रुज ग्रुप रहा जिसमें निधि गुप्ता, पूजा गुप्ता, प्रीति बंसल एवं कामना गोयल रही। यहां निर्णायक डॉ.समर्थ अग्रवाल रहे जबकि विजेता तीनों टीमों प्रथम अग्रसेन ग्रुप, द्वितीय अग्रवाल ग्रुप एवं तृतीय अग्रज ग्रुप को नगद राशि क्रमश: मंगेश बंसल द्वारा 3100 रुपये, प्रांशुल अग्रवाल द्वारा 2100 रुपये एवं आर्यन गोयल की ओर से 1100 रुपये प्रदाय किए गए, इसके साथ ही 500-500 रूपये तीनों टीमों को राजेश गोयल की ओर से भी प्रदाय किए गए।
सुंदरकांड प्रश्नावली प्रतियोगिता में सुनीता रही प्रथम
इसके पूर्व अग्रवाल महिला मित्र मण्डल द्वारा आयोजित सुंदरकांड प्रश्नावली प्रतियोगिता में प्रथम सुनीता अग्रवाल, द्वितीय वंदना गुप्ता एवं तृतीय निर्मल गुप्ता रहे, यहां निर्णायक सीताराम अग्रवाल एवं सुशील अग्रवाल रहे, अग्रोदय महिला मंडल द्वारा किचिन क्वींस प्रतियोगिता में प्रथम मीना जैन, द्वितीय ज्योति बंसल एवं तृतीय श्रेया बंसल रही, निर्णायक में सारिका सिंह एवं ममता जैन रही, अग्रवाल महिला महासभा द्वारा आयोजित देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम आकांक्षा-प्रतिक्षा संयुक्त, द्वितीय खुशी गुप्ता व तृतीय निधि जैन रही, निर्णायकों में बबीता जैन व प्रियंका जैन रही।
इसके पूर्व प्रात: 11 बजे से मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में किया गया है।
साथ ही अग्रसेन विकास परिषद समिति द्वारा नेल आर्ट प्रतियोगिता, महालक्ष्मी वूमेन्स क्लब द्वारा प्रांतीय वेशभूषा में फैशन शो, अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब द्वारा हाऊजी प्रतियोगिता आयोजित होगी एवं रात्रि 8 बजे से मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा प्रसिद्ध बृज रस अनुरागी पूर्णिमा जी पूनम दीदी भजन संध्या (श्रीधाम वृंदावन-बरसाना) के द्वारा एक शाम महाराजा अग्रसेन के नाम भजन संध्या का भव्य आयोजन शहर के गांधी पार्क मैदान में किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों के पश्चात 22 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर प्रातः: 6 बजे प्रभात फेरी एवं सायं 6 बजे शोभायात्रा(चल समारोह)निकाला जाएगा।
कार्यक्रम में इनकी रही सहभागिता
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों में मुख्य रूप से जयंती महोत्सव के प्रधान संयोजक गौरव सिंघल, जयंती अध्यक्ष अजीत अग्रवाल (ठेईया), मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तिघरी), महामंत्री विकास गोयल, सह संयोजक रामजी अग्रवाल, मुख्य वित्त संयोजक घनश्यामदास प्रधान, सह वित्त संयोजक सीताराम अग्रवाल, महिला संयोजक श्रीमती रेणु-भरत अग्रवाल, सह संयोजक श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती दीपा बंसल, सह मंत्री श्रीमती रीना जैन, कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता, श्रीमती लवली सिंघल, श्रीमती रेणु सिंघल, प्रचार मंत्री श्रीमती अनुराधा बंसल की सहभागिता रही।
रेट्रो थीम पर आयोजित अंताक्षरी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दम, तीन ग्रुप हुए बने विजेता
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत रेट्रो थीम पर मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में रात्रि के समय अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुशील कुमार गोयल (बैराढ़ वाले) रहे, इस प्रतियोगिता में 6 ग्रुप बनाए गए जिसमें तीन टीम विजेता बनी। इस दौरान अंताक्षरी प्रतियोगिता का संचालन राजेश गोयल रजत, गणेश गुप्ता, संगम अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जबकि श्रीमती नीतू गोयल ने अंताक्षरी प्रोग्राम का पूरा डेकोरेशन रेट्रो थीम पर कर व्यवस्थित किया। विजेताओं में प्रथम स्थान अग्रसेन ग्रुप रहा जिसमें रीतेश जैन, प्रियांशु जैन, पुनीत अग्रवाल व रमन गुप्ता की टीम रही।
द्वितीय स्थान पर अग्रवाल ग्रुप रहा जिसमें रुचि गर्ग, धर्मेन्द्र जैन, संगीता जैन एवं सुरभि अग्रवाल रही, तृतीय स्थान अग्रुज ग्रुप रहा जिसमें निधि गुप्ता, पूजा गुप्ता, प्रीति बंसल एवं कामना गोयल रही। यहां निर्णायक डॉ.समर्थ अग्रवाल रहे जबकि विजेता तीनों टीमों प्रथम अग्रसेन ग्रुप, द्वितीय अग्रवाल ग्रुप एवं तृतीय अग्रज ग्रुप को नगद राशि क्रमश: मंगेश बंसल द्वारा 3100 रुपये, प्रांशुल अग्रवाल द्वारा 2100 रुपये एवं आर्यन गोयल की ओर से 1100 रुपये प्रदाय किए गए, इसके साथ ही 500-500 रूपये तीनों टीमों को राजेश गोयल की ओर से भी प्रदाय किए गए।
सुंदरकांड प्रश्नावली प्रतियोगिता में सुनीता रही प्रथम
इसके पूर्व अग्रवाल महिला मित्र मण्डल द्वारा आयोजित सुंदरकांड प्रश्नावली प्रतियोगिता में प्रथम सुनीता अग्रवाल, द्वितीय वंदना गुप्ता एवं तृतीय निर्मल गुप्ता रहे, यहां निर्णायक सीताराम अग्रवाल एवं सुशील अग्रवाल रहे, अग्रोदय महिला मंडल द्वारा किचिन क्वींस प्रतियोगिता में प्रथम मीना जैन, द्वितीय ज्योति बंसल एवं तृतीय श्रेया बंसल रही, निर्णायक में सारिका सिंह एवं ममता जैन रही, अग्रवाल महिला महासभा द्वारा आयोजित देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम आकांक्षा-प्रतिक्षा संयुक्त, द्वितीय खुशी गुप्ता व तृतीय निधि जैन रही, निर्णायकों में बबीता जैन व प्रियंका जैन रही।