हाई स्कूल के शिक्षक वीर सिंह स्कूल खोलकर ताश के पत्ते खेलने चले जाते है, जांच शुरू - Shivpuri News

Bhopal Samachar

खनियाधाना। शिवपुरी जिले के खनियाधाना विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल चमरौआ में पदस्थ शिक्षक पर स्कूल के बच्चों के साथ अभद्रता करने और स्कूल समय पर ताश खेलने के आरोप लग रहे है। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने पिछले दिनों जिला शिक्षा अधिकारी से की थी आज खनियाधाना में चमरौआ के ग्रामीणों ने आज बीईओ को की है।

चमरौआ गांव के निवासियों का कहना है कि चमरौआ में पदस्थ वीर सिंह राजपूत शिक्षक विद्यालय में अध्ययन कार्य पर ध्यान न देकर ग्राम में राजनीति करता है तथा स्कूल समय में स्कूल से चला जाता है। और गांव में ताश खेलता है बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नही देता है तथा बच्चों के प्रति भेदभाव रखता है और बच्चों के साथ गाली-गलौच भी करता है जिससे गरीब बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। पालक जब इनसे बात करते है तो अपनी दबंगई पर उतर जाते है।

गाँव की महिला विशाखा ने मीडिया को बताया कि शिक्षक वीर सिंह राजपूत बच्चो को मारता पीटता है इसलिए बच्चे स्कूल आने से डरने लगे है। शिक्षक समय पर नहीं आता है और आता है तो केवल स्कूल खोलकर गांव में चला जाता है।  चमरौआ गांव में निवास करने वाले गोविंद और अजय सिंह का कहा है कि शिक्षक का बच्चो के प्रति रवैया सही नहीं है। मारपीट और जातिगत व्यवहार करता है। समय पर स्कूल नही आते है और आते है तो स्कूल में साइन कर गांव में चले जाते है ओर दिन भर पत्ते खेलते रहते है,कई जगह शिकायत कर ली लेकिन शिक्षक पर कोई कार्यवाही नहीं होती है।

इनका कहना है
मेरे पास शिकायत आई थी। ग्रामीण शिक्षक के खिलाफ आवेदन दे गए थे। इस मामले में जांच के ओदश बीते रोज हो चुके है जांच टीम जो जांच करेगी,नियमानुसार कार्यवाही की जाऐगी।
विवेक श्रीवास्तव,प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी