बृजमोहन कंसाना की जेसीबी जप्त, पेट्रोल पंप का अतिक्रमण भी हटाया जाएगा - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर के ग्वालियर बायपास से आगे संध्या ग्रीन के सामने नवनिर्मित पेट्रोल पंप संचालक गुरुवार को बिना किसी अनुमति के पंप के पास से पानी की निकासी के लिए बड़े स्तर पर खुदाई कर पाइप डालकर नाली बनाने का काम करा रहा था। सूचना मिलने पर नपा के अधिकारी मौके पर पहुंचे और न केवल रुक गया, बल्कि जेसीबी को जब्त कर पंचनामा बनाकर नुकसान की क्षतिपूर्ति से लेकर अन्य कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बृजमोहन कंसाना का थीम रोड पर पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप संचालक अपने मन से ही थीम रोड के किनारे पर बड़े पाइप डालकर पानी निकासी के लिए नाली निर्माण करा रहे थे। इस पूरे मामले में पंप संचालक ने न तो कोई अनुमति ली थी, बल्कि अतिक्रमण कर यह नाली निर्माण का काम हो रहा था। मामले की सूचना पर से एसडीएम अनुपम शर्मा, नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़, पीडब्ल्यूडी विभाग से शर्मा आदि अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काम को तत्काल प्रभाव से रुकवाया। अनुमति न लिए जाने के कारण नगर पालिका ने जेसीबी व पाइपों को जब्त करने की कार्रवाई की और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ने बताया कि उनकी रोड पर यह नाली निर्माण कार्य अवैध रूप से हो रहा था। मामले में नुकसान का पंचनामा बनाकर कार्रवाई की जा रही है।

थीम रोड पर किया पक्का अतिक्रमण

जब मौके पर नगर पालिका व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पहुंचे तो पंप संचालक ने अपनी जमीन के साथ थीम रोड पर भी कब्जा कर पक्का अतिक्रमण करते हुए गार्डन से लेकर नाली का निर्माण कर लिया है। नगर पालिका सीएमओ धाकड़ ने बताया कि वह इस पंप के पूरे दस्तावेज देखने के बाद इस पक्के अतिक्रमण को भी हटाने की कार्रवाई करेंगे। बताया जा रहा है कि इस थीम रोड पर जमीनों के दाम आसमान छू रहे है और दबंग कब्जा करने में लगे है।