शिवपुरी। शिवपुरी के शिक्षा विभाग में लगातार लापरवाही और फर्जीवाड़े की तस्वीर सामने आ रही है। विभाग में अधिकारियों की अनदेखी व गंभीर लापरवाही का एक और चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो वर्ष पहले सन 2023 में हाथीगढ़हा स्कूल में पदस्थ शिक्षिका आभा जैन का ऑनलाइन तबादला शहर से सटे एकीकृत माध्यमिक स्कूल बड़ौदी सड़क पर हो गया। शिक्षिका कागजों में तत्समय ही उक्त स्कूल के लिए कार्यमुक्त भी हो गई।
पोर्टल पर भी उसकी नवीन पदस्थापना बहौदी स्कूल में दिखने लगी। यहां तक कि तब से अब तक शिक्षिका का वेतन भी बड़ौदी सड़क स्कूल से ही आहरित हो रहा है। यदि कुछ नहीं हुआ तो वह शिक्षिका का नई पदस्थापना वाले स्कूल में उपस्थित होना।
यानि शिक्षिका आभा जैन अब तक हाथीगढ़ा स्कूल में ही कार्य कर रही हैं और यहां बच्चों के शैक्षणिक अभिलेखों से लेकर अन्य दस्तावेजों में उसके हस्ताक्षर भी मौजूद हैं। इस सब विषमताओं के बीच अचानक उक्त शिक्षिका पूरे दो साल बाद बड़ौदी सड़क स्कूल पर ज्वाइन होने पहुंच गई, लेकिन स्कूल के हेडमास्टर ने दो साल पुराने स्थानांतरण आदेश पर नियमानुसार संकुल के माध्यम से ज्वाइनिंग की हिदायत दे दी। कुल मिलाकर इस पूरे मामले ने शिक्षा विभाग के खोखले सिस्टम की कलई खोल दी है, जहां शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर वेतन आहरित करने वाले डीडीओ तक को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
दो साल पुराने आदेश पर ज्वाइनिंग देने की तैयारी
इस गंभीर मामले में अब सांठगांठ के चलते शिक्षिका को नियम विरूद्ध 2 साल बाद बड़ौदी सड़क स्कूल पर वास्तविक तौर पर ज्वाइन कराने की तैयारी है। बताया जाता है कि डीइओ कार्यालय ने दो साल पुराने आदेश को पृष्ठांकित कर दिया और संकुल केंद्र भी शिक्षिका को कार्यमुक्त करने की तैयारी में है। नियमों की बात करें तो स्थानांतरण आदेश में स्पष्ट है कि सात दिन के भीतर ज्वाइन करना अनिवार्य है। ऐसे में दो साल पुराने आदेश पर अधिकारियों को पूर्ण प्रकरण नस्तीबद्ध कर आदेश निरस्ती के लिए भोपाल भेजना चाहिए था, लेकिन अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया।
इनका कहना है
शिक्षिका आभा जैन कल ज्वाइन करने आई थी, मैंने उसे संकुल के माध्यम ज्वाइनिंग के लिए बोला है। शिक्षिका का वेतन इस स्कूल से निकल रहा था. इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
संजय श्रीवास्तव,प्रधानाध्यापक, बड़ौदी सड़क।
यह बात सही है कि शिक्षिका का
स्थानांतरण 2023 में हुआ था और उसका वेतन भी बड़ोदी सड़क स्कूल से आहरित हो सहा है। यह प्रकरण संकुल में मेरी पदस्थापना से पूर्व का है। वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर उचित कार्रवाई करेंगे।
प्रेमलता गुप्ता,संकुल प्रभारी कन्या उमावि कोर्ट रोड।
मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है, में दिखवाता है। यदि किसी स्तर पर लापरवाही हुई है तो उचित वैधानिक कार्रवाई करेंगे।
विवेक श्रीवास्तव, डीईओ, शिवपुरी।