SHIVPURI NEWS - मझेरा खदान मे डूबा 25 साल का युवक,दोस्त की 3 घंटे की मिसिंग की कहानी पर संदेह

Bhopal Samachar

अनिल कुशवाह शिवपुरी। शिवपुरी जिल के देहात थाना सीमा मे आने वाली मझेरा पत्थर खदान मे एक 25 साल के युवक की पानी मे डूबने से मोत हो गई। घटना रविवार की शाम साढे पांच बजे की बताई जा रही है कि लेकिन मृतक के दोस्त ने इस घटना की जानकारी पुलिस को साढे आठ मे स्वयं देहात थाना आकर दी है। इस घटना की कहानी में सबसे बडा सवाल मृतक के दोस्त के 3 घंटे की मिसिंग पर उठ रहे है,कि घटना की सूचना 3 घंटे बाद क्यो दी गई। पुलिस का कहना है कि उसके मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आगे की कहानी बढेगी। फिलहाल मृतक का पीएम कराते हुए देहात थाना पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली सीमा 27 नबंर कोठी लालमाटी के पास रहने वाले राहुल खटीक अपने दोस्त सचिन जैन के साथ मझेरा स्थित एक पत्थर खदान पर गया था। बताया जा रहा है कि यह दोनो पार्टी मनाने के लिए गए थे। सचिन जैन के अनुसार राहुल उससे कहकर गया था कि अभी पांच मिनिट मे आ रहा हूं,लेकिन वह बहुत देर तक नही आया। इसके बाद सचिन ने अपने स्तर से उसकी तलाश की लेकिन वह मिला। इस घटना के बाद वह घवरा गया और अपने घर आ गया।

इधर देहात थाना टीआई रत्नेश यादव ने बातया कि राहुल खटीक साढे पांच बजे पानी मे डूबा था उसके दोस्त के सचिन ने देहात थाने मे आकर इस मामले की सूचना साढे  नो बजे दी। सूचना के बाद देहात थाना पुलिस बल और स्थानीय ग्रामीणो ने राहुल की लाश को पानी में से रिकवर किया है। इस मामले में उसका दोस्त डर गया था इस कारण उसने किसी को नही बताया। उसके मोबाइल की इन तीन घंटो की लोकेशन निकाली जाऐगी उसके आधार पर आगे जांच की जाऐगी।

वही इस मामले मे मृतक राहुल खटीक के बडे भाई आकाश ने बातया कि राहुल की सगाई तय हो चुकी थी। वह रविवार को घर से अपनी अपाचे गाडी के टायर को बदलवाने के लिए घर निकला था। जब वह दो बजे तक घर नही लौटा तो उसे मेरी मॉ ने खाना खाने के लिए फोन लगाया तो वह बोला की मे आ रहा हूं लेनिक वह नही आया। चार बजे उसे फोन लगाया तो उसने फोन नही उठाया राहुल को फोन लगाते रहे लेकिन उसका फोन बंद आने लगा।

रात लगभग 8 बजे उसकी तलाश शुरू की। सचिन के घर भी पहुंचे तो सचिन मिल गया था। उसने अपने साथ राहुल के होने की मना कर दी थी। जब उसकी तलश कर रहे थे तभी राहुल का एक दोस्त और मिल गया उसने बताया कि राहुल सचिन के साथ ही घूम रहा था तब तक सचिन देहात थाने पहुच चुका था। देहात थाने की फोन पर ही हमे इस मामले की सूचना मिली है। सचिन ने बातया कि वह इस घटना के बाद डर गया था इसलिए किसी को इस घटना की जानकारी नही दी थी।