SHIVPURI NEWS - नेशनल हाईवे पर तेंदुआ ने किया शिकार, ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में टाइगर की दहशत सबसे अधिक तेदुंओ पर देखी जा रही है। तेंदुए लगातार अपनी सीमा से निकल कर सड़क और रहवासी क्षेत्र में आ रहा है। बीती रात नेशनल हाईवे NH 27 पर घूमता दिखा,वही NH46 पर किया नीलगाय का शिकार किया है। तेंदुए की इस मूवमेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  

सुरवाया थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर एक तेंदुआ शिकार की तलाश में हाईवे किनारे घूमता हुआ कैमरे में कैद हुआ। वहीं सतनवाड़ा क्षेत्र के एनएच 46 पर दो तेंदुओं को नीलगाय का शिकार करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सामने आया है।

वन विभाग के अनुसार, माधव नेशनल पार्क में वर्तमान में लगभग 150 तेंदुए हैं। हाल ही में पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है, जहां 7 बाघ सक्रिय रूप से विचरण कर रहे हैं और उन्होंने अपना क्षेत्र तय कर लिया है। बाघों के इलाके में तेंदुओं के न रहने की प्रवृत्ति के कारण वे जंगल से बाहर हाईवे और रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं।

सुरक्षा के लिए जारी किया अलर्ट
तेंदुओं की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए सतनबाड़ा थाना पुलिस ने टाइगर रिजर्व से लगे गांवों में सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। ग्रामीणों को रात में अकेले न निकलने और खुले में न सोने की हिदायत दी गई है। वन विभाग की टीम हाईवे और आसपास के इलाकों में निरंतर निगरानी कर रही है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।