SHIVPURI NEWS - सरकारी स्कूल में रद्दी बताकर जला दिया स्कूल का रिकॉर्ड

Bhopal Samachar

खनियाधाना। खनियाधाना विकासखंड के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मुहारीकलां के पीछे सरकारी रिकार्ड आग लगाकर फूंक दिया। कुछ रिकार्ड सुरक्षित बच गया जिसमें शिक्षक की सेवा पुस्तिका सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं। ग्रामीणों को पता चला तो वीडियो बना ली। स्कूल का स्टाफ रद्दी बताकर जलाने की बात कहकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ता नजर आया।

जानकारी के मुताबिक संकुल केंद्र हासे स्कूल मुहारीकलां के पीछे शुक्रवार को आग लगती देख लोग पहुंचे। वीडियो बनाया और जलने से बचा कुछ दो-तीन बोरों में रखा रिकार्ड निकाला। सहायक शिक्षक अतर सिंह राजपूत की सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) भी निकली। अन्य दस्तावेज भी सुरक्षित बचे हैं। मामले में स्कूल के दो बाबू, शिक्षक सहित चपरासी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। स्कूल का रिकार्ड और किसके कहने पर जलाया गया जांच का विषय हो गया है।

बता दे की हाल ही में खनियाधाना विकासखंड में गबन का मामला सामने आया है। जिसमें 6 लोगों के खिलाफ 1 मई को ही एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर के दूसरे दिन 2 मई को संकुल केंद्र मुहारीकलां स्कूल का रिकॉर्ड जलने से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।