SHIVPURI NEWS - रन्नौद मे किसान बर्बाद 10 ट्रक धनिया जलकर खाक, इधर छात्रावास मे भी भड़की आग

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले में शुक्रवार को जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटनाएं सामने आईं। पहली घटना रन्नौद तहसील के गिलोंदरा गांव में धर्मकांटा के पास हुई, जबकि दूसरी घटना शहर में मेडिकल कॉलेज के पास स्थित अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास में घटी।

रन्नौद तहसील के गिलोंदरा गांव के किसान हरि यादव ने बताया कि आगजनी के कारण उनके दस ट्रक धनिया, दस ट्रक भूसा और चार ट्रक गेहूं का भूसा जलकर राख हो गया। इसके अलावा, लगभग 90 पाइप और डेढ़ लाख रुपए की तिरपाल भी आग की चपेट में आ गई।

इस आगजनी से किसान को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, दूसरी घटना शहर के मेडिकल कॉलेज के पास स्थित अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास में दोपहर के समय हुई। यहां बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिससे आसपास के सूखे पत्तों और कचरे में आग फैल गई। हालांकि, छात्रावास में अवकाश होने के कारण छात्राएं मौजूद नहीं थीं। फायर ब्रिगेड ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और किसी भी बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।