खनियाधाना। शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील के अन्तर्गत आने वाले थाना मायापुर के मंडल अध्यक्ष द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में एक 24 वर्षीय युवक ने तिरंगा यात्रा को अपमानित करने वाले को मायापुर थाना पुलिस ने एफआईआर कर 151 की धारा में जेल भेज दिया हैं। वहीं आपको बता दें कि मायापुर मंडल अध्यक्ष ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए तत्काल मायापुर थाने पर जाकर इस वीडियो को बताया और साथ ही इस युवक के विषय में जानकारी दी,इस पर मायापुर थाना पुलिस ने तत्काल एक्सन लेकर हुए उसपर एफआईआर करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।
वहीं हमारे प्रभू श्रीराम को अश्लील गालियों भरा वीडियो सोशल पर वायरल करने वाले आरोपी को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया हैं,इन दोनों मामलों को शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने सबसे पहले प्राथमिकता से प्रकाशित किया है। खबर के प्रकाशन के बाद खनियाधाना के भाजपा के नेता और पुलिस प्रशासन हरकत में आया।
यह था पूरा मामला
मायापुर थाना क्षेत्र में 22 मई गुरुवार को मंडल अध्यक्ष रामकुमार मायापुर के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी जिसमें आरोपी सचिन्द्र यादव पुत्र भान सिंह यादव उम्र 24 वर्ष निवासी कडेसरा,थाना मायापुर,नामक एक युवक अचानक ही चौराहे से यात्रा में शराब के नशे में शामिल हो गया और भीड़ भाई ज्यादा होने की वजह से इस पर किसी का ध्यान नहीं गया और जैसे ही इस विषय में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार जी को पता चला तो उन्होंने तत्काल ही मायापुर थाने पर जाकर इस विषय में थाना प्रभारी को अवगत कराया,मामले की गंभीरता को समझते हुए थाना प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए आज आरोपी सचिन्द्र पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया हैं।
भाजपा मंडल अध्यक्ष मायापुर रामकुमार यादव
आपने जैसे ही मुझे वीडियों भेजा तो में थाने गया और थाना प्रभारी को वीडियो दिखाते हुए कार्यवाही के लिए कहा,उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उस युवक पर कार्यवाही करते हुए उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं ऐसे लोगों को रोकना बहुत जरूरी हैं जिससे आगे को ऐसी कोई और हरकत यह लोग ना करें।
प्रभू श्रीराम पर टिप्पणी करने वाले युवक पर मामला दर्ज
वहीं दूसरा मामला एक नाबालिग युवक द्वारा सोशल मीडिया पर हम सबके आराध्य प्रभु श्री राम पर जो अश्लील गालियों भरा वीडियो वायरल किया था उस पर भी खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने तत्काल एक्शन लेते हुए उस पर कार्यवाही करते हुए उसको भी जेल भेज दिया गया हैं।
यह था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार निवासी छोटी बामोर थाना खनियाधाना का रहने वाला एक नाबालिग युवक अपनी सोशल साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सनातन धर्म के आराध्य देव भगवान श्रीराम को अपशब्द बोलते नजर आ रहा है युवक वीडियो में बोल रहा हैं कि भाईयों को जय भीम बोलते हुए भगवान श्रीराम को अश्लील गालियां देते हुए नजर आ रहा है इसके साथ ही युवक बोल रहा हैं कि जो वीडियो पर जय श्री राम बोले उसका गाली दे रहा हैं। वहीं युवक कह रहा हैं कि मेरा कोई क्या कुछ बिगाड़ेगा,किसी में हिम्मत हो तो मुझे पकड़कर दिखा दो में तो ऐसे ही श्रीराम को गालियां दूंगा। कह रहा हैं कि हम तो जाटव है और जो पीठ-पीछे बुराई कर रहे हैं उनको भी अश्लील गालियां दे रहा है कह रहा हैं कि मेरा वीडियो पर मोबाइल नंबर है हिम्मत हो तो मुझे पकड़कर दिखाओ।
चप्पलों से मारपीट का वीडियो वायरल
वहीं आपको बता दें कि युवक की दूसरी वीडियो भी उसकी सोशल अकाउंट पर पोस्ट की गई हैं उसमें युवक श्रीराम और सभी श्री राम भक्तों से माफी मांगते हुए नजर आ रहा हैं,इसके साथ ही युवक की उसके पिता ने चप्पलों से मारपीट भी की हैं जिसका भी सोशल पर वायरल हो रहा हैं। वहीं इस प्रकार की वीडियो को सोशल मीडिया पर देख लोग गुस्से से भरे हुए बैठे हैं। इस प्रकार प्रभू को अपमानित किया जा रहा है इस संसार का क्या होगा,ऐसे लोगों को कौन बचाएगा प्रभु से।
आगे से ऐसी टिप्पणी करने से पहले एक बार जरूर सोचें
यह थे दोनों मामले जिसमें हमारे प्रभु हमारे आराध्य भगवान श्रीराम को इस प्रकार की गालियों से अपमानित किया गया,हम और आपके विरोध जताने पर थाना प्रभारी सुरेश शर्मा जी ने उस नाबालिग पर मामला दर्ज कर लिया उसको गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं दूसरा मामला, हमारे वीर,जवानों,सैन्य अधिकारियों के इस सफल ऑपरेशन सिंदूर के एवज में निकाली गई तिरंगा यात्रा में आकर आरोपी सचिन्द्र यादव पर मायापुर थाना द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए कार्यवाही की गई। ऐसे लोगों को सोचना चाहिए कि हम लोग भी इस देश के प्राणी हैं हम इस देश में ही रह रहे हैं और इस देश की वीर,जबानो का अपमान,हमारी भारत माता यानी तिरंगे का अपमान करना गलत हैं और हमारे आराध्य देव प्रभू के विषय में इतनी अश्लील गालियां शोभा नहीं देती हैं तो आगे से ऐसी टिप्पणी करने से पहले एक बार जरूर सोचें।