पिछोर। खनियाधाना शिक्षा विभाग में हाल ही में एक करोड रुपए से अधिक का भ्रष्टाचार उजागर होने पर जांच उपरांत 6 कर्मचारियों पर एफआईआर हो चुकी है। जनपद पंचायत के शिक्षा विभाग में एक और बड़े भ्रष्टाचार के आरोप सामने आ रहे हैं। विकासखंड के शिक्षा विभाग में हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूलों में शौचालय, जल तथा लाइट फिटिंग, पंखे आदि के लिए आए लाखों रुपए अब भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाड़े की भेंट चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्य कामता रघुवीर सिंह लोधी ने विद्यालयों में शौचालय, लाइट व पेयजल व्यवस्था के लिए शासन से मिली राशि में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
स्कूलों में भ्रष्टाचार के मामले को जिला पंचायत सदस्य कामता रघुवीर सिंह लोधी ने सामान्य सभा की बैठक में उठाया और जांच कराने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य कामता लोधी ने बताया कि पिछोर खनियाधाना ब्लॉक के अनेक हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल के अलावा सेमरी हाई स्कूल में भी न तो लाइट फिटिंग कराई गई है और ना ही पेयजल की कोई नवीन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। विद्यालय में शौचालय का कोई मरम्मत कार्य नहीं किया गया है।
सदस्य का कहना है कि जब कार्य नहीं किया गया तो राशि कहां गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने इस विषय पर आश्वासन दिया, लेकिन नतीजा जीरो रहा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य सरकार से प्रत्येक हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में 70 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक की राशि विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था तथा पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ-साथ विद्यालय में पंखे एवं लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दी है।
अभी इस मामले में जांच कराई जा रही है। यदि हकीकत में ऐसा फर्जीवाड़ा हुआ है तो हम निश्चित ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। समर सिंह राठौर, डीईओ, शिवपुरी