SHIVPURI NEWS - हरदौल लाला की मूर्ति के सिर पर पत्थर पटक कर तोड दिया, मामला दर्ज

Bhopal Samachar

कोलारस। नगर में स्थित हरदौल लाला मंदिर में गुरुवार सुबह असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को तोड़ दिया है। पूजा करने पहुंचे एक श्रद्धालु ने मौके पर मौजूद युवक पर जानबूझकर मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया है। श्रद्धालु सुरेश कुशवाह ने इस संबंध में कोलारस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस को की शिकायत में सुरेश कुशवाह ने बताया कि मैं मंदिर में पूजा कर रहा था, तभी सूरज कुशवाह नामक युवक ने पत्थर पटककर जानबूझकर मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के वक्त भानू जाट और सूरज यादव नामक दो अन्य व्यक्ति भी मंदिर में मौजूद थे, जिन्होंने घटना को होते देखा। मंदिर में मूर्ति टूटने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच गए और नाराजगी जताई।

श्रद्धालु की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कोलारस थाना पुलिस ने बताया कि मौके की जांच की जा रही है और गवाहों के बयान भी लिए जा रहे हैं। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन ने भी स्थिति पर नजर बनाए रखी है।