SHIVPURI NEWS - करैरा मे आपरेशन सिंदूर, बदल दिया सेना और नारी शक्ति के सम्मान में बोर्ड

Bhopal Samachar

शिवपुरी। देश में पहलगाम हादसे के बाद आंतकवादियो का मार गिराने के लिए भारत ने आपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। भारत के लडाकू विमानो ने पाकिस्तान मे घुसकर ताबडतोड हमले किए,सेना की इस कार्यवाही के बाद हर देश का हर नागरिक खुश था और उसका सीना गर्व से जब चौडा हो गया जब इस आपरेशन को आपरेट किया देश की महिला शक्ति ने।
 
सोशल मीडिया पर केवल आपरेशन सिंदूर की ही पोस्ट रील शुरू हो गई थी आपरेशन सिंदूर हर देशवासी के सिर पर चढकर बोल रहा था। बदरवास में इस देश भक्ति ओर आपरेशन सिंदूर को अमर करने के लिए एक व्यवसाई ने अपना दुकान का नाम बदलकर आपरेशन सिंदूर ही रख लिया।

करैरा में सादेले बद्रर्स किराना मर्चेंट की नाम की दुकान का बोर्ड बदल गया है। इस दुकान के बोर्ड पर दुकान का नाम छोटे से अक्षरो मे लिखा गया है और आपरेशन सिंदूर की सफलता का नाम बडे बडे अक्षरो पर लिखा गया है। आपरेशन सिंदूर की सफलता की शुभकामनाए इस बोर्ड के माध्यम से दी जा रही है। इस बोर्ड पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना प्रमुख का छाया चित्र का भी प्रकाशन किया गया है।

दुकान मालिक शिव का कहना है कि आपरेशन सिंदूर के कारण हर भारतीय का सीना चौडा हो गया है। नापाक इरादो वाला देश पकिस्तान में घुसकर हमारी सेना ने कार्रवाई की है,कार्रवाई के बाद जब सेना ने मीडिया से वार्ता की तो जानकारी मिली की इस आपरेशन को शत प्रतिशत सफलता देने वाली हमारी महिला शक्ति है तो यह सोने पर सुहागा हो गया।

देश के पीएम ने यह बता दिया कि हमारी महिला शक्ति जिले हमारे शास्त्रो ने भी नमन किया है वही तुमको घर में घुसकर मारेगी। तुमने हमारी बेटियो की मांग का सिंदूर उजडा है,हमारी बेटिया अब तुमको घर मे घुसकर उजाड देगी। सिंदूर आपरेशन हमारी सेना सहित नारी शक्ति के शौर्य का प्रतीक है। इसलिए हमने अपनी दुकान पर बोर्ड लगाकर इस आपरेशन सिंदूर को अपनी यादो में रखा है। हर नागरिक के लिए अपनी मातृभूमि का धर्म सबसे बडा है। इसलिए यह बोर्ड लगाया है कि हर क्षण हर पल अपने देश का याद रखा जाए।