SHIVPURI NEWS - नाबालिग का बाबा ने किया अपहरण फिर अशोकनगर मे बेच दिया, बलात्कार

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में रहने वाली एक 17 साल की नाबालिग अपने घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने इस मामले की सूचना कोलारस थाना पुलिस को दी। कोलारस पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर नाबालिग की खोजबीन शुरू की। नाबालिग को जब पुलिस ने बरामद कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके साथ ज्यादती की गई।

जानकारी के अनुसार परिजनों ने 17 अप्रैल को एक नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया था। नाबालिग को बरामद कर पूछताछ की गई तो नाबालिग ने बताया कि मां के मायके का रहने वाला बाबा केवल राजगीर गिरी (57) पुत्र राजगीर निवासी ग्राम शिवरामपुर थाना नई सराय जिला अशोक नगर ले गया था। बाबा ने ले जाकर संतोष लोधी निवासी शंकरपुर के घर छोड़ दिया। सतीश लोधी मुझे खरगुवा गांव ले गया, जहां मेरी मांग भरकर शादी की। फिर मेरे साथ ज्यादती की।