शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा में आने वाले रिजौदा गांव में निवास करने वाले 4 युवको की कार एक्सीडेंट में मौत होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक रिजौदा गांव से गई एक बारात मे गुना जिले के मावन गांव में गए थे। देर रात एक कार में 7 युवक वापस मावन गांव से वापस रिजौदा गांव लौट रहे थे,तभी तेज रफ्तार कार एक डिवाइडर से पलट गई और घिसटती हुई चली गई। इस घटना में 4 युवक की मौत और 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा भदौरा गांव के पास रात 2.30 बजे हुआ
इन युवको की मौत
हादसे में रिजौदा गांव के रहने वाले गोविंद रघुवंशी उम्र 28 साल पुत्र दिनेश रघुवंशी, सोनू उम्र 35 साल पुत्र हरि भगवान रघुवंशी, वीरू उम्र 24 साल पुत्र बृजेश कुशवाह और हितेश उम्र 24 साल पुत्र ब्रजमोहन बैरागी की मौत हो गई।
यह हुए है घायल
सुदीप उम्र 24 साल पुत्र सुरेंद्र रघुवंशी, सुमित उम्र 24 साल पुत्र जसवंत रघुवंशी, रवि उम्र 22 साल पुत्र वीरेंद्र रघुवंशी घायल हैं। सुदीप को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया है।
शिवपुरी से गुना जिले में आई थी बारात
म्याना थाना प्रभारी SI गोपाल चौबे ने बताया कि शिवपुरी जिले से गुना जिले में बारात आई थी। रात लगभग 2:30 बजे एक गाड़ी से कुछ लोग वापस अपने गांव जा रहे थे। भदौरा के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।