भोपाल। ग्वालियर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से आज केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य मा सिंधिया ने नई दिल्ली स्थित श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक की। चर्चा के दौरान सिंधिया ने ग्वालियर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी के विकास के लिए ₹250 करोड़ की परियोजनाओं की रखी मांग
शिवपुरी के शहरी विकास पर भी देर तक हुई चर्चा
शिवपुरी के विकास हेतु सिंधिया ने अमृत-2 योजना अंतर्गत अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने हेतु आवश्यक वित्तीय सहयोग की मांग रखी। साथ ही शहर में अमृत पार्क निर्माण हेतु, भुजरिया तालाब के जीर्णोद्धार एवं जाधव सागर के संरक्षण कार्य पर भी चर्चा हुई और शहर में सफाई के लिए कई अधोसंरचना की सुविधाओं की मांग रखी।
ग्वालियर में जलभराव, सीवरेज और डस्ट-फ्री सड़कों के लिए ठोस मांग
बैठक में सिंधिया ने ग्वालियर में जलभराव की दीर्घकालिक समस्या के समाधान हेतु जल निकासी व्यवस्था के निर्माण तथा नवीन सीवर लाइन बिछाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। इसके लिए उन्होंने करीब रु 60 करोड़ की परियोजनों की मांग रखी।
गुना की हरियाली और आधुनिक परिवहन सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने पर रहा सिंधिया का जोर
सिंधिया ने गुना जिला के विकास और सौंदर्यीकरण पर भी मनोहर लाल खट्टर को प्रस्ताव दिए। उन्होंने गुना शहर में 5 हेक्टेयर का ऑक्सीजन पार्क का निर्माण, आधुनिक बस स्टैंड बनाये जाने और माधवराव सिंधिया रोड का थीम रोड के रूप में सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री को सौंपे। इसके लिए करीब रु 80 करोड़ की योजनाओं की मांग सिंधिया ने मंत्री खट्टर के सामने रखी।
अशोकनगर की सांस्कृतिक और अवसंरचनात्मक विकास को गति देने की कोशिश
अपने संसदीय क्षेत्र के विकास को प्रतिबद्ध सिंधिया ने अशोकनगर के तुलसी सरोवर के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के साथ साथ गुना तिराहा से त्रिदेव मंदिर तक की सड़क को थीम रोड की तर्ज पर विकसित किए जाने की योजना से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया।
'नॉर्थ ईस्ट राइजिंग इन्वेस्टर समिट-2025' के लिए आमंत्रण
बैठक के दौरान सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को आगामी मई माह में प्रस्तावित 'नॉर्थ ईस्ट राइजिंग इन्वेस्टर समिट-2025' से संबंधित चर्चा भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित पूर्वोत्तर के सपने को साकार करने की दिशा में यह समिट निवेश और विकास के नए आयामों का सृजन करेंगी।