SHIVPURI NEWS - 6 मौत, सड़क हादसे में 2 बच्चियां भी हादसे का शिकार,1 बाइक पर चार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में 6 मौत होने की खबर मिल रही है। यह सभी हादसे जिले के अलग अलग थाना सीमाओ में हुए है। एक हादसे में 2 मासूम बच्चियो सहित एक बुर्जुग और एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लाइट के तार सही करते समय एक 13 साल के बालक की मौत और एक बाइक एक्सीडेंट में 28 साल की युवक की मौत होने की खबर मिल रही है।

रन्नौद थाना सीमा में 5 मौत
रन्नौद थाना सीमा मे आने वाले माढा गणेश के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो मासूम बच्चियों समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि टक्कर लगते ही चारों लोग सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

मृतकों में दो बच्चियों के अलावा एक बुजुर्ग और एक युवक शामिल है। चारों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार इको कार ने टक्कर मार दी।
घटना की जानकारी मिलते ही रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को तुरंत हटवाकर बदरवास के अस्पताल भिजवाया।

एक बाइक पर सवार होकर किसान लाल उम्र 60 साल,सियानंद उम्र 30 साल,पूनम उम्र 6 साल और सलोनी उम्र 4 साल निवासी खैराना रन्नौद की ओर जा रहे थे। इन सभी लोगो की मौके पर ही मौत हो गई।  पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कार चालक की तलाश की जा रही है।

रन्नौद थाना क्षेत्र के अकाझिरी गांव में शुक्रवार शाम एक हादसा हुआ। कक्षा 6 के छात्र पिंकेश लोधी उम्र 13 साल की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के समय पिंकेश के माता-पिता ससुराल में एक शादी समारोह में गए हुए थे। उन्होंने घर और मवेशियों की देखभाल के लिए पिंकेश को अकेला छोड़ा था। शाम करीब 6 बजे पिंकेश घर में बिजली के तार की कुंडी लगाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान एक तार उसके हाथ से टकरा गया। पड़ोसी ने फोन कर परिवार को सूचना दी।

जिला अस्पताल ले गए, मृत घोषित
पिता हरपाल लोधी ने अपने परिचित प्रमोद जैन को तुरंत घर भेजा। कुछ देर बाद हरपाल भी गांव पहुंचे। वे बेटे को जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने पिंकेश को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम किया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बाइक की टक्कर से 28 साल के युवक की मौत
शिवपुरी। शिवपुरी में शुक्रवार रात बाइक की टक्कर से 28 साल के युवक की मौत हो गई। घटना रन्नौद-पिछोर रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान ग्राम गिलोंदरा निवासी कल्लू उर्फ बलवीर पिता मन्नू कुशवाहा के रूप में हुई है। बालवीर अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक की किसी अन्य वाहन से टक्कर हो गई।

दो बाइकों के आपसी टक्कर से घटना की आशंका
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बलवीर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर एक अन्य बाइक के टूटे हुए हिस्से मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हादसा दो बाइकों की आपसी टक्कर से हुआ होगा।