SHIVPURI NEWS - आसमान से बरस रही आग को बारिश की बूंदों ने किया ठंडा,1 घंटे में 15 मिमी बारिश

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में सोमवार को आसमान से आग बरस रही थी,दोपहर 3 बजे के बाद अचानक शिवपुरी के आसमान मे काले बादल छा गए और वर्षा की बूंदो ने आग को ठंडा किया,शिवपुरी शहर मे लगभग 1 घंटे बारिश हुई इसमें कुछ देर बूंदा बांदी हुई फिर तेज बारिश होने लगी। बारिश की स्पीड इतनी तेज थी,घरो की मोरिया और सडको की नालिया चलने लगी। बारिश के समय मौसम सुहाना हो गया,गर्म हवा राहत भरे झौंको में कनवर्ड हो गए। शिवपुरी शहर मे सोमवार को  करीब 15 मिमी बारिश एक घंटे में दर्ज की गई है। आज हुई मानसून पूर्व की पहली बारिश में ही महर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई और लोग परेशान होते हुए दिखाई दिए।

जानकारी के मुताबिक पिछले 5 दिनो से शिवपुरी सहित अंचल भर में तेज गर्मी पड़ रही है। हालांकि शाम होते-होते अचानक से मौसम बदल जाता है और कहीं न कहीं बारिश या आंधी का दौर बन जाता है। अभी कुछ दिनो से चल रही गर्मी के कारण लोगों का हाल-बेहाल बना हुआ था। तापमापी पारा पिछले चार दिनो से 43 व 44 डिग्री पर अटका हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री है।

अभी 20 दिन पूर्व शिवपुरी का तापमान 44 डिग्री पर पहुंच गया था और प्रदेश भर में शिवपुरी सबसे गर्म शहर बताया गया था। हालांकि मौसम में हर दिन बदलाव हो रहा है। सोमवार को भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला, सुबह 7 बजे से सूर्य की तपिश से गर्मी का अहसास शुरू होने लगा था और 11 बजे तो सूर्यदेव ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था।

नालियां चोक होने से बनी जलभराव की स्थिति
मानसून पूर्व की पहली बारिश से नगर पालिका की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। क्योंकि शहर के अधिकांश वार्डों में जहां नालियां चौक, कई स्थानों पर खुली हुई सड़कें और शहर में जलभराव की स्थिति बन गई और लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। शहर के वार्ड नंबर 11 नवाब साहब रोड पर रहने वाले अनिल कुशवाह ने बताया कि उनके मोहल्ले में नालियां कई दिनो से चौक हैं और आगे महल के पास पाइप लाइन सही करने के लिए जो सड़क खोदी गई थी, वह काम होने के बाद भी खुदी पड़ी है। इस कारण से उनके मोहल्ले में जलभराव की स्थिति बन गई। इसके अलावा विवेकानंद, कस्टम गेट निचला बाजार, अस्पताल चौराहा से लेकर अन्य जगह भी जलभराव देखा गया।

बारिश में बिगड़ेंगे हालात
पिछले दो माह से शहर के नालों को साफ की जा रही है और अब इसमें 20 दिन का समय और लगना बताया जा रहा है। इसके साथ ही शहर के कई वार्डों की नालियों की सफाई भी नहीं हुई है। ऐसे में बारिश से पूर्व यह सफाई नहीं हुई तो शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति निर्मित होगी और लोगों को परेशान होना पड़ेगा। इस बड़ी समस्या की तरफ नगर पालिका ध्यान नहीं दे रही।

इनका कहना है
नालों की सफाई अब आखिरी स्थिति में है। इसके बाद जहां भी नालियां चौक है, सफाई का काम करवाएगें। हम भी प्रयास कर रहे है कि बारिश के मौसम में कहीं पर भी जलभराव की स्थिति ना हो।
योगेश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी, नपा

1 घंटे में 15 मिमी बारिश
शिवपुरी में एक घंटे में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आगामी तीन दिन इस तरह का मौसम शिवपुरी नहीं बल्कि आसपास के जिलों में ही होने की संभावना है। यह मानसून पूर्व की बारिश है।
प्रमेन्द्र कुमार, मौसम वैज्ञानिक, भोपाल