SHIVPURI NEWS - जिले के 2.65 लाख गरीब लोगों के खाद्यान्न पर संकट,पढ़िए क्यो

Bhopal Samachar

शिवपुरी। ई केवायसी न होने से जिले के लाखों उपभोक्ताओं का राशन 31 मई से बंद हो सकता है। अब जिले में ई-केवाईसी न कराने वाले सदस्यों की सं या 2,65,379 है। बड़ी संया में ईकवायरी न होने के कारणों की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि व्यावहारिक परेशानियों की वजह से एवं राशन दुकानें न खुलने से परेशान लोगों की ई-प्रक्रिया नहीं हो पा रही है। इनमें सर्वाधिक समस्या बच्चों के आधार कार्ड अपडेट नहीं होना बताया गया है, वहीं बुजुर्गों के फिंगरप्रिंट भी मिसमैच हो रहे है। साथ ही मजदूरों के पलायन के कारण राशन की उचित मूल्य दुकानों पर इन सदस्यों की ई केवायसी नहीं हो पा रही है।


31 मई से पहले अधिक से अधिक सदस्यों की ई-केवायसी कराने के लिए खाद्य विभाग जमीनी स्तर पर कार्य करने के दावे तो कर रहा है। लेकिन इसका रिजल्ट जमीनी स्तर पर कम ही दिखाई दे रहा है। इस कार्य के लिए सेल्समैनों की सहायता भी ली जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में 647 उचित मूल्य की दुकानों से तीन माह पहले तक 12,08056 सदस्य प्रतिमाह राशन लेते थे। लेकिन अब लक्ष्य के अनुरूप जल्द से जल्द ई केवाईसी कराने के फेर में 3 लाख लोगों को अपात्र घोषित कर दिया गया है। जिसमें कई लोगों की मृत्यु होने की वजह से भी उनका नाम सूची से हटा दिया गया है। मई माह तक 12.8 लाख लोगों की छटनी में 9.12 लाख लोग पात्र निकले हैं।

ई-केवायसी के लिए भटक रहे उपभोक्ता
जिले में 647 उचित मूल्य की दुकानों पर पीओएस मशीन के माध्यम से उपभोक्ता ई-केवायसी करा सकते हैं। इसकी जिम्मेदारी दुकान संचालक को सौंप दी गई है। आमजन ई-केवायसी कराने के लिए राशन दुकानों पर ही जा रहे हैं, लेकिन तय समय अनुसार भी शहर की राशन दुकानें खुल नहीं रहीं है। इस वजह से गरीब एवं मजदूरों को ई-केवायसी कराने के साथ साथ राशन लेने के लिए भी भटकना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि खाद्य विभाग के अधिकारी जिले की राशन दुकानों का निरीक्षण करने महीनों से नहीं गए, इस वजह से संचालक मनमर्जी पर उतारू हो गए हैं। संचालकों द्वारा गरीबों को गंदा एवं मिट्टी पत्थर वाला राशन भी दिया जा रहा है, जब खाद्य विभाग के अधिकारी से इसकी शिकायत करो तो वे लौट कर उपभोक्ताओं को ही गलत साबित करने में लग जाते हैं।

जिले में ई केवाईसी कराने की अंतिम तारिख 31 मई तय की गई है। अभी 2.65 लाख उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी होना शेष है। उपभोक्ता राशन दुकानों पर जाकर ई-केवाईसी कराएं, अगर कोई दुकान तय समय के बावजूद बंद मिलती है तो मुझसे एवं कलेक्टर सर से शिकायत करें। हम मनमर्जी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई करेंगे।
गौरव कदम, खाद्य निरीक्षक, शिवपुरी