SHIVPURI NEWS - महिला के कपडे फाडे, पुलिस ने नही सुनी गृहस्थी भर शिवपुरी आए, इधर ड्राइवर की मौत

Bhopal Samachar

शिवुपरी। शिवपुरी एसपी ऑफिस में आज दो शिकायतें प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुई। एक मामले मे जमीन कब्जाने को लेकर हुए विवाद में महिला के कपड़े तक फाड़ दिए और मारपीट की है। वही दूसरे मामले में मकान पर कब्जा विवाद में गांव के दबंग लोगो ने मिलकर एक परिवार पर हमला कर दिया उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक गालियां दी है।

आरोप है कि थाने में सुनवाई नही हुई इसलिए दलित परिवार बुधवार की देर रात  ट्रैक्टर-ट्रॉली में गृहस्थी का सामान भरकर एसपी कार्यालय के लिए रवाना हुआ। हालांकि, रास्ते में ट्रैक्टर खराब हो गया और परिवार को रात सड़क किनारे ही गुजारनी पड़ी। गुरुवार सुबह वे ट्रॉली में बैठकर शिवपुरी एसपी ऑफिस पहुंचे और बाहर धरने पर बैठ गए। धरना स्थल पर उन्होंने चूल्हा जलाकर खाना भी बनाया। वही तीसरे मामले में शिवपुरी में मुरैना-शिवपुरी रूट पर चलने वाली सैनिक बस के ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

झलवासा मे दलित परिवार के साथ मारपीट
शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना अंतर्गत झलवासा गांव में एक दलित परिवार के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। पीड़ितों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग आरोपियों ने उनके मकान पर कब्जा करने की नीयत से उनके घर पर हमला किया, लेकिन थाने में शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।

डंडों और पत्थरों से किया वार, पांच घायल
पीड़ितों ने बताया कि 16 अप्रैल की रात करीब 11 बजे वे खेत पर गए थे। इसी दौरान गांव के दीपक, दुर्गेश, गोविंदा, विनोद, देवेश, विवेक, प्रेमसिंह और प्रमोद धाकड़ ने उन पर हमला कर दिया। डंडों, लात-घूंसे और पत्थरों से किए गए हमले में भूरा जाटव, राकेश जाटव, मुन्नीबाई, छोटू जाटव और ज्ञानी जाटव गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए घर खाली करने और जान से मारने की धमकी भी दी।

एडिशनल एसपी ने जांच के निर्देश दिए
धरने की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी संजीव मुले मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बातचीत की। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि बैराड़ थाना प्रभारी को मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए गए हैं। आश्वासन मिलने के बाद पीड़ित परिवार धरना समाप्त कर अपने गांव लौट गया।


जमीन के विवाद में महिला के कपड़े तक फाड़ डाले
शिवपुरी के सेमरी गांव में सरकारी जमीन को लेकर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता सरस्वती गुर्जर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन और मारपीट का वीडियो सौंपा है।

तेंदुआ थाना क्षेत्र में सरस्वती के पति श्याम सिंह गुर्जर के पूर्वजों के नाम सरकारी जमीन दर्ज है। पारिवारिक बंटवारे में ये जमीन उनके हिस्से आई थी। इस जमीन पर गांव के भरत सिंह, जबाहर सिंह, पूर्व सरपंच सोभरन सिंह और वर्तमान सरपंच की पत्नी कृष्णा ने कब्जा कर लिया।

पीड़िता से मारपीट कर कपड़े फाड़े, मोबाइल तोड़ा
16 अप्रैल को पीड़िता ने जब जमीन से अवैध कब्जा हटाने का प्रयास किया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। उसके कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल तोड़ दिया। आरोपियों ने उसके जेवर भी छीन लिए और घसीटते हुए जान से मारने की धमकी दी। सरस्वती ने बताया कि वो इस मामले को लेकर कई बार अधिकारियों के पास गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने सीधे एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

सैनिक बस के ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
शिवपुरी में मुरैना-शिवपुरी रूट पर चलने वाली सैनिक बस के ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 49 वर्षीय रामकुमार शर्मा के रूप में हुई है। गुरुवार सुबह बादल होटल के पास बस में रामकुमार सोते हुए मिले। स्थानीय लोगों ने उन्हें जगाने का प्रयास किया। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सैनिक बस का था ड्राइवर
सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मुरैना से शिवपुरी पहुंचे। परिजनों के अनुसार रामकुमार मुरैना-शिवपुरी रूट पर सैनिक बस के ड्राइवर थे। घटना के समय वे बस में सो रहे थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।