SHIVPURI NEWS - मासूम पर कुत्ते का हमला, 94 टांके सिर ​सहित चेहरे पर, हुए 2 ऑपरेशन

Bhopal Samachar

काजल सिकरवार @शिवपुरी। जिले के बदरवास क्षेत्र अंतर्गत आने वाली रन्नौद तहसील के ग्राम श्रीपुर चक थाना इंदार में एक 4 साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। बताया जा रहा हैं कि बच्चा उस समय घर में खेल रहा था,तभी आवारा कुत्ता  में आया और बच्चे पर हमला कर दिया। एक मिनट के भयानक हमले में बच्चे का कान का परदा,माथा,आंख पूरी तरह से जख्मी हो गई। वहीं बच्चे  के दादा ने देख कुत्ते को पत्थरों को भगाया। जिसके बाद बच्चे को तत्काल शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां से बच्चे को ग्वालियर रेफर कर दिया और वहां पर बच्चे का इलाज जारी हैं,बच्चे के 2 ऑपरेशन हो चुके हैं जिसमें 95 वें टांके आये हैं एक और ऑपरेशन होना हैं।

घायल मासूम के ताऊ देशराज सिंह चिड़ार निवासी ग्राम श्रीपुर थाना इंदार खतौरा ने बताया कि 2 अप्रैल 2025 की शाम 5 बजे की बात हैं मेरे भाई का बेटा बंसल चिड़ार पुत्र सुरेन्द्र चिड़ार उम्र 4 साल घर की बाखर में खेल रहा था,तभी उसी समय एक पागल कुत्ते ने बंसल पर हमला कर दिया। आवारा कुत्ते ने 1 मिनट में बंसल के माथे,आंख,हाथ और कान का पर्दा फाड़ दिया। मासूम बच्चा तड़पता रहा,उसकी चीख सुनकर  उसके दादा जगदीश सिंह चिड़ार आये और कुत्ते को पत्थरों से भगाया। कुत्ते ने बड़ी मुश्किल से बंसल को छोड़ा। जिसके तत्काल बाद बंसल को शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया,लेकिन बंसल की गंभीर हालत को देख डॉक्टर ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।

95 टांके, एक और ऑपरेशन बाकी

वहां पहुंचते ही बंसल का उपचार जारी हुआ और उसके कान,माथा,आंख पर 95 टांके लगाते हुए ऑपरेशन किया गया। बताया जा रहा है कि बंसल का कान का परदा कुत्ता अपने साथ ले गया। जिस वजह से डॉक्टर ने उसके कान का भी ऑपरेशन किया गया। बंसल की आंख का और ऑपरेशन बाकी रह गया हैं।  बंसल के ताऊ देशराज ने बताया कि अभी 1 महीने पहले हमारी माता का कैंसर के चलते निधन हुआ हैं।