SHIVPURI NEWS - कांग्रेस के कैलाश बोले भूखे पेट पर्यटन नही होता है, चौराहे पर आदमी भूखा खडा है

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क को टाईगर रिजर्व का दर्जा मिल चुका है,आज प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव सहित क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया माधव टाइगर रिजर्व में पन्ना से लाई गई बाघिन को रिलीज करेंगे भाजपा शिवपुरी के पर्यटन को लेकर खुश है वह सीएम के शिवपुरी के दौरे पर कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह ने सवाल उठा दिए,कैलाश कुशवाह ने कहा कि भूखे पेट पर्यटन नही होता है।

कैलाश कुशवाह ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है इस वीडियो में कैलाश ने कहा कि में आपके दर्द को लेकर बोल रहा हूँ। शिवपुरी की हालत देखकर मन भर आता है। जब किसी शहर में योजनाओं के लिए करोड़ों रुपये आते हैं, तो वहाँ विकास होता है। सड़कें बनती हैं, फैक्ट्रियां लगती हैं, लोगों को काम मिलता है। पीएम और सीएम जब आते हैं, तो शहर चमक उठता है।

लेकिन शिवपुरी में क्या हो रहा है? यहाँ सीएम आ रहे हैं, पर्यटन के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं।  सुबह चौराहों पर हजारों मजदूर खड़े होते हैं, हाथ में औजार लिए, काम की तलाश में। उनके लिए क्या? उनके पेट के लिए क्या? एक दिन का काम मिले, तो रोटी जुटे, नहीं तो भूखे सो जाएँ।
 
हमारे नौजवान बेरोजगार हैं। पढ़ाई की, डिग्री ली, लेकिन नौकरी नहीं। सरकार फैक्ट्री क्यों नहीं लगवाती ? यहाँ कोई उद्योग क्यों नहीं ? पर्यटन के नाम पर पैसा बहाया जा रहा है, लेकिन मजदूरों और नौजवानों के लिए कुछ नहीं। क्या हमारे बच्चों का भविष्य सिर्फ चौराहों पर खड़े होने के लिए है? मजदूर मेहनत करने को तैयार हैं, लेकिन काम कहाँ से लाएँ ?  

सड़कें टूटी पड़ी हैं, बारिश में कीचड़ और गड्ढे। सीवर का काम 20 साल से अधूरा है, गंदगी फैल रही है। सिंध योजना फेल हो गई, घरों में साफ पानी नहीं। ये सब ठीक करने के लिए पैसा कहाँ जाता है ? भ्रष्टाचार में डूब जाता है। जनता का पैसा अफसर और नेता खा जाते हैं।  

हम चुप नहीं रहेंगे। मैं आपकी लड़ाई लड़ूंगा। हमारे मजदूरों को काम चाहिए, नौजवानों को नौकरी चाहिए। यहाँ फैक्ट्री लगे, सड़कें बनें, पानी आए, भ्रष्टाचार बंद हो। शिवपुरी का हक है विकास, और हम ये हक लेकर रहेंगे। आप मेरे साथ हैं, तो ये जंग जीतेंगे।  धन्यवाद, जय हिंद!