SHIVPURI NEWS - बुर्जुग दंपति की संदिग्ध मौत, दोनों लाशों को लेकर परिजन फरार

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना सीमा में आने वाले गांव में निवास करने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिजनों ने बॉडियो का पीएम नही कराया है और बॉडी लेकर फरार हो गए।  

मथना गांव के महाराज आदिवासी उम्र 65 साल और उसकी पत्नी कलिया आदिवासी उम्र 60 साल मंगलवार को इनके परिजन उल्टी दस्त की शिकायत लेकर रन्नौद के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे।

स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अक्षय शर्मा ने बताया कि दंपती को जब अस्पताल लाया गया, वे बेहोशी की हालत में थे। उन्होंने कहा कि परिजनों के दावे के अनुसार दंपती को शाम 4 बजे से उल्टी-दस्त की शिकायत थी, लेकिन महज 3-4 घंटों में उनका ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल इतना गिर जाना असामान्य है। डॉक्टरों को उल्टी-दस्त के कोई स्पष्ट लक्षण भी नहीं दिखे। मरीजों की इस स्थिति को देखते हुए रन्नौद से उन्हें शिवपुरी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया था,लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। परिजनो ने उनका पीएम नही कराया और बॉडी को लेकर फरार हो गए।

घटना के दिन ही गांव लौटे थे बेटे
जांच में सामने आया कि दंपती के बेटे घटना के दिन ही गांव लौटे थे, जो आमतौर पर बाहर रहते हैं। माना जा रहा है कि मौत का असली कारण छिपाने के लिए परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं करवाया। रन्नौद थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।