ओंकार जाटव ने पुलिस को बताया, कैलाश ने ग्लास में पेशाब भरकर उसके मुंह पर फेंकी थी - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में आने वाले सिलरा गांव में एक युवक ने आज एसपी ऑफिस में शिकायत की है। युवक का आरोप था कि उसने शराब नहीं पिलाई तो उसे लोगों ने मिलकर चप्पलों से मारपीट कर दी और हैंडपंप से बांध दिया उसके बाद एक गिलास में पेशाब कर उसके मुंह पर फेंक दिया। वही इस मामले में करैरा पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई है,क्रॉस कायमी की हैं लेकिन पेशाब फेंकने जैसी कोई बात नही है।
 
पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन उचित कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को युवक ने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

आरोप-यह शिकायत की एसपी आफिस में

करैरा थाना क्षेत्र के सिलरा गांव निवासी इमरत पिता ओंकार जाटव उम्र 34 साल ने बताया कि 28 नवंबर की दोपहर को वह सामान लेने गांव के ही चिरोंजी लाल की दुकान पर गया। तभी पीछे से कैलाश जाटव भी दुकान पर आ गया था।

शराब नहीं पिलाने पर हैंडपंप से बांध दिया

इमरत ने बताया कि कैलाश ने उससे शराब पिलाने की बात कही, इस पर जब उसने पैसे नहीं होने की बात कही तो कैलाश ने गाली-गलौज की। इसी दौरान गांव के नेतराम जाटव, सुमित जाटव, गोलू जाटव भी दुकान पर आ गए। इसके बाद चारों उसे चप्पल से पीटते हुए 100 मीटर दूर हैंडपंप पर रस्सी से बांध दिया।

ग्लास में पेशाब भरकर मुंह पर फैक दी

इमरत ने आरोप लगाया कि शराब नहीं पिलाने पर भड़के कैलाश ने ग्लास में पेशाब भरकर उसके मुंह पर फेंकी थी। बाद में सूचना पर करैरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे छुड़ाया था। इमरत ने आरोप लगाया कि उसने करैरा थाने में घटना में शिकायत की थी, लेकिन थाने में बताए अनुसार शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसी के चलते आज उचित कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा हैं।

दोनों पक्षों में है पुराना विवाद

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक पक्ष की लड़की को लेकर दूसरे पक्ष का लड़का भाग गया था। इसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा हैं। लोगों ने बताया कि इमरत जाटव भी उस दिन शराब के नशे में धुत्त था।

ASI बोले- पेशाब फेंकने जैसी घटना नहीं हुई

वहीं मामले में करैरा थाने में पदस्थ एएसआई ने बताया कि वह सूचना पर वह खुद मौके पर गए थे। पेशाब फेंकने जैसी कोई घटना नहीं हैं। दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।