SHIVPURI NEWS - पिछोर के कांग्रेस नेता पहुंचे कलेक्टर के पास- कहा: नहीं रुक रही अवैध शराब व अवैध उत्खनन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय से मिल रही हैं जहां आप कांग्रेस के नेता सहित जनप्रतिनिधि पहुंचे,उन्होंने बताया कि हमारे गांव में अवैध शराब बहुत बिक रही हैं जिससे पूरा गांव परेशान हो रहा हैं। वहीं इसके साथ अवैध खनन करने वाले माफियाओं और राशन माफियाओं पर लगाम की मांग की हैं।

पिछोर के कांग्रेस नेता अरविंद लोधी ने आज कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में पहुंचे और उन्होंने बताया कि पिछोर खनियाधाना क्षेत्र में एक शराब की दुकान के क्षेत्र में करीब एक सैकड़ा अवैध शराब की दुकानों का संचालक बेखौफ तरीके से किया जा रहा है। गांव-गांव में शराब बिकने से युवा शराब के आदि होते जा रहे हैं। सोमवार को शराब के नशे के चलते सड़क दुर्घटना में दो युवाओं की मौत हो गई।

खनियाधाना के जनपद उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि पिछोर और खनियाधाना में राजस्व की शासकीय भूमि पर कब्जा कर उसे बेचा जा रहा है। रेत एवं मुरम का अवैध खनन भी खुले आम किया जा रहा है। इसके साथ ही राशन की कालाबाजारी भी की जा रही है। भोले-भाले ग्रामीणों से अंगूठा लगवा कर कह दिया जाता है कि राशन ऊपर से ही कम आया है। साथ ही शराब माफिया भी पूरे विधानसभा में सक्रिय हैं। घर-घर पर अवैध कलाली खुली हुई है। आज कलेक्टर को माफियाओं पर कार्रवाई के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है।