SHIVPURI NEWS - बैंक ने खाते पर लगाया लॉक, कैसे होंगे बिटिया के हाथ पीले

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में एक ग्रामीण ने सहकारिता बैंक में जमा पैसे दिलवाए जाने की गुहार कलेक्टर से लगाई हैं। ग्रामीण का कहना हैं कि पैसों की कमी के चलते उसकी पत्नी का इलाज नहीं करा पा रहा हैं साथ ही बेटी की शादी तय हो चुकी हैं। लेकिन पैसों के अभाव में शादी की तारीख नहीं निकलवा पा रहा हैं।

भौंती थाना क्षेत्र के ऊमरीकलां गांव के रहने वाले कमल सिंह पुत्र ब्रगभान लोधी ने बताया कि पिछोर के जिला सहकारी बैंक में उसका खाता हैं, जिसमें 4 लाख 80 हजार रुपए बेटी की शादी के लिए जमा किये थे। लेकिन बैंक पैसा वापस नहीं लौटा रहा हैं। अब कई माह से उसकी पत्नी भी बीमार रहने लगी हैं। उसके इलाज कराने को भी पैसों की आवश्यकता है, लेकिन बैंक जमा पैसे नहीं लौटा रहा है।

बैंक से पैसा दिलाए जाने के लिए सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बैंक अधिकारियों पैसा देने की बात कहकर शिकायत हटवा दी थी और पैसों के नाम महज 5 हजार रुपए पकड़ा दिए थे। इधर, बेटी का रिश्ता पक्का हो गया हैं, लेकिन पैसा ना होने के चलते शादी की तारीख नहीं निकलवा पा रहा है। इसी की शिकायत लेकर आज वह कलेक्टर के पास पहुंचा हैं और जल्द जल्द पैसा वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

बता दें कि शिवपुरी में हुए सहकारिता बैंक में हुए करोड़ों के घोटाले के बाद हजारों खाता धारकों को उनकी बैंक में जमा पूंजी नहीं लौटाई जा रही हैं।