SHIVPURI NEWS - पहली बार मनाई गई नामदेव महाराज की 754 वीं जयंती

Bhopal Samachar

शिवपुरी। संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज जी के 754 वीं जयंती महोत्सव का आयोजन 30 नवंबर शनिवार को मनाया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम चल समारोह शहर के मुख्य मार्गो से होकर अस्पताल चौराहे से कोर्ट रोड से माधव चौक से होकर लक्ष्मी निवास से न्यू ब्लॉक  होकर मानस भवन पर पहुंचा बह पर जोरदार स्वागत हुआ और फिर महा आरती हुई  फिर संस्कृति  कार्यक्रम  और सभी का भंडारा हुआ एवं सम्मान समारोह से भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा ।

नामदेव समाज सेवा संघ महा आरती अभियान यह द्वारा कार्यक्रम को किया गया। इसमें जिले के अलावा ग्वालियर,गुना,कुंभराज,नाहरगढ़ से भी अतिथि पधारे थे जिसमें मुख्य भूमिका निभाई श्री सुरेश नामदेव जी,श्री कल्याण नामदेव जी ,दीनदयाल जी,महेंद्र वर्मा जी,रविन्द्र नामदेव,दिनेश वर्मा जी,विष्णु नामदेव,रमेश जी,बीरेंद्र नामदेव जी,विजय नामदेव,रामप्रसाद नामदेव जी,सोनू नामदेव,भारत नामदेव, बाबूलाल नामदेव,रामबाबू नामदेव जी तुलसीराम नामदेव,ब्रजेश नामदेव जी का प्रमुख योगदान रहा।