शिवपुरी। स्कूल में 29 बच्चे दर्ज हैं, लेकिन स्व- सहायता समूह 15 रोटी लेकर आता है। दो माह पहले पदस्थ शिक्षिका ने विरोध किया तो पहले से पदस्थ दूसरे शिक्षिका परेशान करने लगी। विवाद के बाद शिक्षिका की हालत बिगड़ गई। इलाज के लिए शिक्षिका अस्पताल में भर्ती हुई है। मामला शिवपुरी ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल किरौली का है।
जानकारी के मुताबिक शिक्षिका इंद्रा जैन का वीडियो सामने आया है, हालत बिगड़ने पर सड़क पर लेटी हुई हैं। रोते हुए प्राइमरी किरौली स्कूल की हेड मास्टर किरण राजे पर परेशान करने का आरोप लगा रही हैं। इंद्र जैन का कहना है कि स्कूल में बच्चों को 15 रोटी आ रही हैं।
स्व-सहायता समूह वालों को टोका और कहा कि 29 बच्चे हैं कम से कम एक-एक रोटी तो लाना चाहिए। जबकि प्रति बच्चे 3 रोटी का प्रावधान है। इसी बात पर स्कूल की हेड मास्टर किरण राजे परेशान करने लगी। यह घटना शनिवार की है। इससे पहले भी राष्ट्रगान कराने पर विरोध किया। दो महीने से लगातार परेशान कर रही हैं। इधर किरौली स्कूल की हेड मास्टर किरण राजे का कहना है कि मेरी शिकायत किस आधार पर कर रही हैं, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।