शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में निवास करने वाली एक युवती ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत दर्ज कराई है,कि वह शिवपुरी के रहने वाले एक युवक के साथ सालो से लिवइन में रह रही थी,बच्चे पैदा होने के बाद मैंने उससे शादी की कही तो उसने मारपीट कर घर से भगा दिया और कहने लगा जब तक उसकी बहनों की शादी नहीं होगी वह शादी नहीं करेगा। उस पर बलात्कार और मारपीट का मामला दर्ज किया जाए।
जानकारी के अनुसार शहर के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र गौशाला में रहने वाली एक 25 साल की युवती ने मंगलवार जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर एक आवेदन दिया है। आवेदन में युवती ने कहा कि वह पिछले कई सालो से मुसव्वीर राइन पुत्र सावुउद्दीन राइन निवासी तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी के साथ रिलेशन में है।
वह उसे पुरानी शिवपुरी स्थित एक किराए के मकान में पति पत्नी की तरह रह रहे थे और लगातार शारीरिक संबंध बनाए,मुसव्विर ने मेरे साथ 15 फरवरी 2022 को न्यायालय शिवपुरी में लिवइन रिलेशनशिप की नोटरी भी कराई थी। इस रिलेशन से मेरे 2 बच्चे भी पैदा हुए है।
पीडिता का कहना है कि 13 सितंबर को शाम 6 बजे मुसव्विर खान शराब पीकर आया था और मैंने उससे शादी की बात की तो मारपीट कर दी,जिसकी शिकायत देहात थाने में भी की थी। पीडिता का कहना है कि जब भी मुसव्विर से शादी की बात करो तो वह पलट जाता है और कहता ह कि वह अपनी दोनो बहनो की शादी के बाद अपनी शादी करेगा। उसकी बहनों की शादी नहीं हो रही है। ऐसे में मेरी शादी कैसे होगी। पीडिता ने आवेदन के माध्यम से एसपी शिवपुरी से निवेदन किया है उसको न्याय दिया जाए।