करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में आने वाले गांव में निवास करने वाली एक 25 साल की नवविवाहिता अपने ही कमरे में फांसी के फंदे लटकी मिली थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच की तो जांच में यह पाया कि ससुराली कार खरीदने के लिए 2 लाख रुपए मायके से लाने का प्रेशर बना रहे थे। इसलिए प्रेशर में आकर नवविवाहिता फांसी पर लटक गई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम रामनगर गधाई गांव की रहने वाली रेनू उम्र 25 साल पत्नी नरेंद्र रावत ने 29 सितंबर 2024 को सुबह 8 बजे अपने ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया था।
एसडीओपी करैरा ने जांच की तो पता चला कि पति, सास-ससुर व देवर कार खरीदने के लिए 2 लाख रु. मायके से लाने के लिए दबाव बना रहे थे। इसलिए हताश होकर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने पति नरेंद्र रावत, सास नारायणी रावत, ससुर उत्तम रावत, देवर गोपाल रावत, चचेरा देवर कृपाल रावत के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।