SHIVPURI NEWS - अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बने घनश्याम गुप्ता, पर्ची सिस्टम से हुआ ​चुनाव,कार्यकारिणी घोषित

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पहली बार अग्रवाल समाज के पदाधिकारी बनने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष से लेकर कार्यकारिणी सदस्य बनने नगद राशि संस्था फंड में जमा करानी होगी। यह निर्णय शुक्रवार को अग्रवाल समाज की मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुई वार्षिक बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने सदस्यों के सुझाव पर लिया। इसके बाद हुए समाज के चुनाव में पदाधिकारी बनने होड देखी गई जिसमें सीधे वोटिंग के जरिए चुनाव से बचते हुए समाज ने पर्ची के जरिए पदाधिकारियों का चयन किया।


इनमें अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे जिसमें चंद्र प्रकाश बंसल, सुमत गुप्ता और घनश्याम गुप्ता का नाम सामने आया। चूंकि सदस्यों का सुझाव था कि सीधे चुनाव की प्रक्रिया से समाज को बचना चाहिए। जहां तक हो सके - आपसी रायशुमारी से ही चुनाव हों। इस पर समाज की अध्यक्षता कर रहे जितेंद्र जैन गोटू ने कहा कि यह निर्णय समाज ले। हमें एक दूसरे के प्रति आदर सम्मान में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।

जबाब में समाज के पदाधिकारियों के मनोनयन वाले मुद्दे पर मौजूद सदस्यों की सहमति बनी की पहले सहमति करा लो। और आखिर में जब तीनों अध्यक्ष पद प्रत्याशी तैयार हो गए तो चुनाव की नौबत नहीं बनी और पर्ची डाली गई जिसमें अध्यक्ष पद पर घनश्याम गुप्ता की पर्ची निकली और और उन्हें विजेता निर्वाचित कर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन गणेश गुप्ता ने किया जबकि आभार प्रदर्शन समाज के निवर्तमान अध्यक्ष रामजीलाल गुप्ता ने व्यक्त किया।

इन मुद्दों पर भी बनी समाज के बीच सहमति

1. महाराजा अग्रसेन की जयंती का जुलूस अब दोपहर में नहीं निकलेगा।क्योंकि जुलूस में गर्मी रहती है और लोगों की मौजूदगी नहीं रहती। आखिर में सहमति बनी कि दोपहर 12 से 4 बजे तक समाज के भोजन और फिर रात में जुलूस निकाला जाएगा।

2. अग्रवाल समाज के हर घर से सदस्य की सदस्यता निर्धारित हो इसलिए 100 रुपए प्रति साल की सदस्यता ली जाएगी।

3. अग्रवाल धर्मशाला हॉल में अब एसी लगेगा ताकि गर्मी और उमस में भी यहां कार्यक्रमों का आयोजन हो सके। इसके लिए 7 सदस्यों ने अपनी और से 2 टन के एसी देने की घोषणा की।

हर एक पद के लिए राशि तय

तारकेश्वरी निवासी उत्तम गोयल ने सुझाव दिया कि 200-250 सदस्यों की कार्यकारिणी बनाई जाती है सिर्फ संतुष्ट करने के लिए जबकि काम करने कोई आता नहीं। तो ऐसे भर्ती के वाइसल की समाज को जरुरत नहीं। इस बार हर कार्यकारिणी सदस्य के लिए 1100 रुपए देने का प्रस्ताव उन्होंने दिया जिस पर सदन ने सहमति दी। इसके साथ अन्य सदस्यों ने सुझाव दिया कि अध्यक्ष पद के लिए 21 हजार रुपए और शेष अन्य पदाधिकारी बनने 11 हजार निर्वाचित सदस्यों से लिए जाएं। सहमति के बाद पहली बार अग्रवाल समाज ने इसे लागू कर दिया।

इन पदों पर इन्हें किया निर्वाचित घोषित

वरिष्ठ उपाध्यक्ष-विनोद गुप्ता, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल महिला उपाध्यक्ष अंजू गोयल, महिला महामंत्री दीपा बंसल, महामंत्री विकास गोयल, सहमंत्री-आशीष बिंदल, महिला सहमंत्री-वीना जैन, प्रचार मंत्री नितिन गुप्ता भोला, महिला प्रचार मंत्री अनुराधा बंसल और कोषाध्यक्ष पद पर मथुरा प्रसाद गुप्ता को चुना।