SHIVPURI NEWS - नवरात्रि पर यातायात पुलिस ने किया अपना प्लान जारी, यह मार्ग रहेगा बंद

Bhopal Samachar

शिवपुरी। नवरात्रि की पूरा शहर तैयारियां कर रहा है,नवरात्रि को लेकर यातायात पुलिस ने भी अपनी तैयारी कर ली है। शिवपुरी शहर सहित पूरा जिला माता की मूर्तियां लेने फिजिकल पूरे वैभव के साथ पहुंचता है इस कारण यह मार्ग अवरूद्ध हो जाता है। इस कारण माता की मूर्ति लेने पहुंचने वाले मंडल और उत्सव समितियो सहित शहर के नागरिकों को समस्या का सामना नहीं करना पडे इसलिए यातायात पुलिस ने 3 अक्टूबर को यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया हैं।


मूर्तिया ले जाने वाले सभी प्रकार के वाहन दो बत्ती चौराहा से होकर अथवा करौदी सम्मेलन होकर साइंस कॉलेज शिव मंदिर वाले रास्ते से होते हुए परशुराम चौराहे से फिजिकल रोड पर प्रवेश करेंगें। दो पहिया वाहनों के अतिरिक्त अन्य प्रकार के वाहनों का धर्मवीर घाटी होकर फिजिकल रोड पर प्रवेश वर्जित रहेगा।

वहीं मूर्तिया लेने के उपरान्त सभी श्रध्दालुगण अपने वाहनों को धर्मवीर घाटी होकर पुराना बस स्टैण्ड माधव चौक अथवा दो बत्ती चौराहे होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगें। कोई भी वाहन मूर्ति लेने के पश्चात वापस परशुराम चौराहे की ओर नही जायेगा।

स्कूली बसों के लिए यह रहेगा कल का रूट
समस्त स्कूली बसें एवं स्थानीय निवासियों के वाहन भी परशुराम चौराहे होकर ही फिजिकल रोड पर आ सकेंगे, धर्मवीर घाटी होकर फिजिकल रोड की तरफ दो पहिया वाहनों को छोड़कर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें। यातायात पुलिस की जनता से अपील-यातायात पुलिस सभी आमजन से अपील करती है कि उपरोक्त व्यवस्था संचालन में सहयोग करें एवं यातायात नियमों का पालन करें।