पिछोर। घास काटने घर से निकला युवक लापता हो गया, 11 दिन बाद रविवार को कंकाल मिला है। कपड़े, जूते, पेन आदि से परिजनों ने मृतक की पहचान की है। मामला मायापुर थाने के पिपरौदा आलम का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पिपरौदा आलम निवासी जयंत कुमार उम्र 21 साल पुत्र बबलू लोधी 4 सितंबर की सुबह घास काटने घर से खेत के लिए निकला था। परिजन आसपास व रिश्तेदारी में तलाश रहे थे। परिजन ढूंढते हुए 5 किमी दूर दशेरिया के हार में पहुंचे तो नर कंकाल पड़ा मिला।
फूफा हरवीर सिंह ने बताया कि पिता बबलू लोधी ने देखा तो कपड़े, जूते, पेन उसके बेटे का निकला। सूचना पर मायापुर थाना प्रभारी नीतू अहिरवार स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची और डीएनए टेस्ट की बात कही। वहीं परिजन का कहना है कि जयंत कुमार की 18 माह पहले ही शादी हुई थी। वहीं पिता का कहना है कि दो साल पहले झगड़ा हुआ था। हम पिता-पुत्र पर ज्यादती का केस दर्ज कराया था। पिता ने संबंधित पर आशंका जाहिर की है।