करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में आने वाले गांव सिल्लारपुर में निवास करने वाले एक 3 साल के मासूम की पानी में भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह गढडा ईंट की मिट्टी लेने के लिए खोदा गया था।
जानकारी के अनुसार सिल्लारपुर निवासी राज उम्र 3 साल पुत्र भगवत लोधी की गड्ढे में डूबने से गुरुवार को मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि दोपहर करीब 1 बजे बच्चे को खेलते देखा था। इसके बाद कहीं नजर नहीं आने पर आसपास तलाशना शुरू किया। आशंका के चलते गड्ढे में तलाशा तो शव मिल गया। ईंट भट्टे के लिए मिट्टी खोदने से 3 से 4 फीट गहरा गड्ढा हो गया था। गड्ढे में बरसात का पानी भर गया था। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।