SHIVPURI NEWS - ABVP ने माधव चौक पर कलाकृति बनाकर,जताया डॉक्टर बेटी के साथ हुई घटना का विरोध

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व राष्ट्रीय कलामंच के कार्यकर्ताओं ने शिवपुरी शहर के माधव चौक पर विशाल कलाकृति सड़क पर बनाई एबीवीपी के नगर मंत्री विक्रम गुर्जर ने बताया कि एबीवीपी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो उसके लिए जागरण का कार्य समाज में कर रही है।

कोलकाता केस में न्याय की मांग के लिए हम देशभर में आंदोलनरत है इस हृदय विदारक घटना ने सभी के मन को झंझोर कर रख दिया है राष्ट्रीय कलामंच के लव धाकड़ ने बताया कि कलामंच ने शिवपुरी के माधव चौक पर कलाकृति बनाकर समाज को चेताने का कार्य किया है।

कि बहन बेटियों की सुरक्षा ये हम सबका दायित्व है इस दौरान एबीवीपी की विभाग छात्रा प्रमुख सीमा ओझा, हर्ष प्रजापति,राजीव डोंगर,कामिनी खटीक, मयंक रजक, आशीष राजे, ज्योतिराज यादव, देव शर्मा, दिव्यांश गोस्वामी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।