शिवपुरी। शिवपुरी शहर का प्रसिद्ध ऋषिकुल ग्लोबल एवं बचपन स्कूल में आज बच्चे कान्हा बनकर आए थे। कान्हा के साथ उनकी प्यारी राधा रानी भी आई थी। कान्हा ने अपनी किशोरी के साथ खूब मस्ती की,राधा रानी और कान्हा ने डांस किया।
कान्हा ने नृत्य की विभिन्न मुद्राओ में अपनी प्यारी का राधा को मानते दिखे,राधा जी बार बार अपने कान्हा से रूठ रही थी,लेकिन अंत:कान्हा अपनी राधा प्यारी को मनाने में सफल हो गए।
कुल मिलाकर इतने कान्हा जब स्कूल पहुंचे तो स्कूल वृंदावन सा दिखने लगा,बच्चों ने आज लड्डू गोपाल की बर्थडे पर धमाल किया,मस्ती की और मटकी फोडी,साथ मे स्कूल का स्टाफ भी आज मस्ती करता हुआ दिखा।
आज स्कूल में बच्चों की मस्ती में कान्हा की हैप्पीबथर्ड में स्कूल स्टाफ भक्ति पांडे,नंदनी पांडे,माव्या खान,रानी शर्मा,दीप्ति दीक्षित,अपेक्षा शर्मा,दिव्या मेम,सेजल मेम,अन्नु मेम,माधुरी मेम,सीना मेम,शिवानी सर,रोहन सर उपस्थित थे।