शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली राजेश्वरी रोड़ पर स्थित शिवपुरी अकेडमी की हैं जहां बच्चे शिकायत लेकर पहुंचे कि शिवपुरी एकेडमी के द्वारा हम स्टूडेंटो से फीस ले ली गई और अब वह हमें पढ़ा नहीं रहे हैं जबकि हमने उनसे फीस वापस मांगी तो वह हमें फीस भी नहीं लौटा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली शिवपुरी एकेडमी के स्टूडेंट सुमित ने बताया कि हम सभी स्टूडेंट शिवपुरी अकेडमी पर पढ़ने जाते थे,लेकिन उन्होंने हमसे फीस लेकर हमें पढाना बंद कर दिया। जिसके बाद हमने उनसे फीस मांगी तो वह फीस देने से मना करने लगे।