शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से मिल रही हैं जहां आज एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरी मोटरसाइकिल कोर्ट के सामने रखी थी और मैं काम से चला गया था,जिसके बाद मैंने आकर देखा तो बाइक गायब थी। जिसके बाद मैंने इसकी शिकायत थाने की,लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। मेरी मोटरसाइकिल ही मेरी आजीविका का साधन थी, मैं उसी से परचून का सामान लेने जाता था।
जानकारी के अनुसार निवासी जवाहर कॉलोनी शिवपुरी के रहने वाले चंदन सिंह परिहार पुत्र कल्याण सिंह परिहार ने बताया कि 28 जून 2024 को मेरी मोटर साइकिल Hero Hond Passion Pro (Colour- Red Black) रजिस्ट्रेशन नं. MP33MH7820 दोपहर 1:20 से 1:40 बजे के बीच जिला न्यायालय शिवपुरी के गेट के पास से चोरी हो गयी है। मैंने मोटरसाईकिल के बारे पता करने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
मेरी मोटरसाइकिल ही मेरी आजीविका का साधन थी क्योंकि में उसी से परचून का सामान लेने के लिए जाता था, अगर उस एरिया के सीसीटीव्ही फुटेज देखें जाये तो गाड़ी का पता लगाया जा सकता हैं। तथा कार्यवाही की जाये।