Government SMS PG College Shivpuri में में मंगलवार को बीकाम व बीएससी की परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा के दौरान बीकॉम के छात्रों को बीएससी का पेपर वितरित किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में शिकायत छात्रों द्वारा कालेज के प्राचार्य को दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही छात्र- छात्राओं ने दोबारा पेपर कराने की मांग उठाई है। हालांकि कालेज प्रबंधन द्वारा जांच कराने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि वर्तमान में कालेज में फाउंडेशन के पेपर चल रहे हैं। ऐसे में बीएससी और बीकॉम का पेपर लगभग समान था इस कारण न तो छात्र यह समझ सके कि यह पेपर उनके पास गलत आ गया है और न ही शिक्षक इसका ध्यान रख पाए।
छात्र-छात्राओं का अहित नहीं होने दिया जाएगा: प्राचार्य
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह का कहना है कि ऐसा होना संभव नहीं है। इस मामले में कुछ छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई है। मैं सुबह केंद्राध्यक्ष पवन सर के आने पर इस मामले की पड़ताल करवाऊंगा। किसी भी छात्र के साथ अहित नहीं होने दिया जाएगा। सभी छात्र पास होंगे।