SHIVPURI NEWS - जिले के 378 पात्र प्राथमिक शिक्षकों को मिली प्रथम व द्वितीय क्रमोन्नति

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले के प्राथमिक शिक्षकों के लिए गुरुवार का दिन बड़ी सौगात लेकर आया है। बहुप्रतीक्षित क्रमोन्नति के आदेश डीपीसी कमेटी के जांच के बाद देर शाम डीईओ ने जारी कर दिए हैं। संकुलों से इन शिक्षकों को क्रमोन्नति को लेकर प्राप्त प्रस्तावों की जांच पिछले कई दिनों से डीईओ समर सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में तैनात अमले और स्थापना शाखा द्वारा जारी थी और परीक्षण उपरांत प्रथम चरण में कुल 378 प्राथमिक शिक्षक 12 वर्षीय प्रथम एवं 24 वर्षीय द्वितीय क्रमोन्नति के लिए पात्र पाए गए। जिनके आदेश भी देर शाम जारी कर दिए गए है।


बताया जाता है कि प्रथम व द्वितीय क्रमोन्नति को सौगात के बाद इन प्राथमिक शिक्षकों के वर्तमान वेतन में 2 से 4 हजार रुपए तक की मासिक बढ़ोत्तरी होगी। क्रमोन्नति आदेश जारी होने से जिलेभर के प्राथमिक शिक्षकों में खुशी की लहर है। बता दें कि पिछले लंबे समय से डीईओ राठौड़ के निर्देशन में विभागीय अमला इस महत्वपूर्ण कार्य को प्राथमिकता में लेकर जुटा हुआ था। डीईओ समर सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले के 378 प्राथमिक शिक्षकों के पात्रता के आधार पर प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति के आदेश परीक्षण उपरांत जारी कर दिए हैं। यह पूरी प्रक्रिया डीपीसी के माध्यम से पात्रता आधार पर की गई है।