अमोला। अमोला थाना क्षेत्र के बघरा साजोर गांव में गर्गज की पहाड़ी पर राष्ट्रीय पक्षी मोरों की संदिग्ध मौत हो गई है। ग्रामीण 10 से ज्यादा मोरों की मौत का दावा कर रहे हैं। हालांकि मौके पर एक मोर का शव व दूसरी मोर के पैर कटी हालत में मिले हैं।
सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची तो मौके पर कुछ नहीं मिला। हालांकि अधिकारी मामले में छानबीन कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सरपंच पुत्र रोहित लोधी का कहना है कि गांव वालों ने मंगलवार की शाम सूचना दी कि 10-12 मोरों के शव पहाड़ी पर पड़े हैं। उस वक्त तेज बारिश की वजह से पहाड़ी पर नहीं चढ़ पाए।
अगले दिन बुधवार की सुबह पहाड़ी पहुंचे तो दो मोरों के शव पड़े मिले। जिसमें एक मोर के पैर कटे हुए थे। पहाड़ी पर अलग अलग जगह मोर पंख व टुकड़े आदि पड़े पाए गए। मौके के हालात देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने धारदार हथियार से मोरों को काटा है और अपने संग ले गया। करैरा रेंजर अनुराग तिवारी का कहना है कि स्टाफ को मौके पर भेजा तो वहां कुछ नहीं मिला। यदि मोरों की मौत हुई है तो छानबीन कराकर कार्रवाई करेंगे।