SHIVPURI NEWS - कल होगी मतगणना - ट्रेफिक रूट जारी, साइंस कॉलेज में कौन कहां से करेगा प्रवेश, पढिए जानकारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मंगलवार को साइंस कालेज में होने वाली मतगणना को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था का रूट निर्धारित करने के साथ-साथ पार्किंग स्थल, नो व्हीकल जोन निर्धारित किए हैं। ऐसे में मतगणना के दौरान परेशानी से बचने के लिए लोग अपने वाहन लेकर कॉलेज के आसपास के रास्तों से निकलने की बजाय दूसरे रास्तों का उपयोग करेंगे तो परेशानी से बच सकेंगे।

कौन कहां करेगा पार्किंग

लोकसभा निर्वाचन मतगणना प्रक्रिया 2024 वीआईपी और मीडिया पार्किंग साइंस कालेज गेट नंबर 2 के सामने स्थित शासकीय तात्या टोपे विद्यालय परिसर में रखी गई है। लोकसभा निर्वाचन मतगणना प्रक्रिया 2024 में लगे समस्त शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी एवं एजेंट जो परशुराम चौराहा अथवा करौदी सम्मेल तरफ से साइंस कॉलेज आएंगे उनकी चार पहिया वाहनों की पार्किंग फिजिकल कॉलेज ग्राउंड में रखी गई है।

लोकसभा निर्वाचन मतगणना प्रक्रिया 2024 में लगे समस्त शासकीय अधिकारी/कर्मचारी एवं एजेंट जो खिन्नी नाका तरफ से साइंस कॉलेज आएंगे उनके दो टू व्हीलर और फोर व्हीलर की पार्किंग साइंस कॉलेज में रखी गई है। लोकसभा निर्वाचन मतगणना प्रक्रिया 2024 समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं एजेंट के सभी प्रकार के वाहनों का पार्किंग स्थल सिटी प्लाजा में निर्धारित किए जाऐगें।

ये रहेंगे नो व्हीकल जोन

शिव मंदिर से लेकर टीवी टावर तक नो व्हीकल जोन रहेगा। यहां किसी प्रकार के वाहन खड़े नहीं होंगे एवं परशुराम चौराहा से खिन्नी नाका की तरफ जाने वाले एवं खिन्नी नाका से परशुराम चौराहा की तरफ आने वाले वाहन करौदी सम्मेल अथवा दो बत्ती चौराहा होते हुए आ-जा सकेंगे।

गेट नंबर 1.
विधानसभा-23 एवं 24-करैरा व पोहरी के एजेंट पार्क से होते हुए नवीन बिल्डिंग से मतगणना कक्ष में प्रवेश करेंगे।

गेट नंबर 2.
इस गेट से आब्जर्वर,कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक प्रवेश कर गेट नंबर 5 अथवा 6 से मतगणना स्थल पर आ सकेंगे एवं मीडियाकर्मी भी इसी गेट से प्रवेश कर गेट नम्बर 7 से होते हुए मतगणना कक्ष तक जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त विधानसभा- 25- शिवपुरी, 26-पिछोर एवं 27- कोलारस के मतगणना कर्मी एवं डाक मतपत्र में लगे शासकीय कर्मचारी प्रवेश कर कॉलेज के गेट नंबर 8 से मतगणना कक्ष तक जा सकेंगे।

गेट नंबर 3.
इस गेट से विधानसभा 27-कोलारस के एजेंट गैलरी से होते हुये सामाजिक विज्ञान विभाग के कक्ष में स्थित मतगणना कक्ष में प्रवेश कर सकेंगें।

गेट नंबर 4.
इस गेट से लोकसभा क्षेत्र 4 गुना एवं विधानसभा क्षेत्र-25 व 26 पिछोर एवं लोकसभा क्षेत्र 3 विधानसभा क्षेत्र-23 करैरा एवं 24 पोहरी के शासकीय अधिकारी कर्मचारी प्रवेश कर साईस कालेज के गेट क्र. 12 से पोहरी के शासकीय कर्मचारी एवं गेट क्र. 13 से करैरा के शासकीय कर्मचारी कॉलेज भवन में प्रवेश करेंगे।